ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Carlyle Group ने भारत की PNB हाउसिंग में बेचा अपना पूरा स्टेक

अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) ने ब्लॉक डील के माध्यम से भारत की PNB हाउसिंग फाइनेंस में अपना 10.44 प्रतिशत का स्टेक बेच दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

प्रतीकात्मक तस्वीर / Reuters

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार  2 मई को अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) ने ब्लॉक डील के माध्यम से भारत की PNB हाउसिंग फाइनेंस में अपनी पूरी 10.44 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। इसी के साथ अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने भी अगस्त 2024 तक अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी।

जिसके बाद फाइलिंग में कहा गया है कि कार्लाइल नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी में दूसरा सबसे बड़ा शेयरहोल्डर था और उसने क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स नामक एक सहयोगी के माध्यम से अपनी हिस्सेदारी रखी थी। प्राइवेट इक्विटी फर्म ने साल 2015 में मॉर्गेज लैंडर  में अपना पहला इनवेस्टमेंट किया था। वहीं 2 मई को पीएनबी हाउसिंग के शेयर 4.14% बढ़कर बंद हुए हैं।

 

Comments

Related