ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

बहरीन ने गोल्डन रेजिडेंसी के लिए प्रॉपर्टी निवेश सीमा घटाकर 3.45 लाख डॉलर की

आंतरिक मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनलिटी, पासपोर्ट और रेजिडेंस अफेयर्स (NPRA) की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में यह घोषणा की गई है।

बहरीन / statemag.state.gov

बहरीन ने अपने गोल्डन रेजिडेंसी प्रोग्राम के लिए रियल एस्टेट निवेश की न्यूनतम सीमा घटाकर 3,45,000 अमेरिकी डॉलर (1.3 लाख बहरीन दिनार) कर दी है। पहले यह सीमा 5,30,555 डॉलर (2 लाख दिनार) थी। आंतरिक मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनलिटी, पासपोर्ट और रेजिडेंस अफेयर्स (NPRA) की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में यह घोषणा की गई है।

NPRA के अनुसार, निवेश सीमा में कमी का उद्देश्य वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करना, हाई-एंड प्रॉपर्टीज़ की मांग बढ़ाना और बहरीन को खाड़ी क्षेत्र में दीर्घकालिक निवास व बिज़नेस हब के तौर पर और मजबूत बनाना है। यह घोषणा बहरीन में आयोजित सिटीसकेप रियल एस्टेट एग्ज़िबिशन के दौरान की गई, जिससे यह संकेत मिलता है कि देश निवेशकों के लिए अधिक खुला और सुगम माहौल पेश करना चाहता है, साथ ही प्रोग्राम के “उच्च मानकों” को भी बनाए रखेगा।

यह भी पढ़ें- सिखों की धार्मिक परंपराओं के 'रक्षक' सिमर की अमेरिकी सेना में पदोन्नति

NPRA के अंडरसेक्रेटरी शेख हिशाम बिन अब्दुलरहमान अल खलीफा ने कहा कि यह बदलाव बहरीन की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत वह वैश्विक निवेशकों को स्थिरता और दीर्घकालिक अवसर प्रदान करने वाला माहौल तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह कदम बहरीन के रेजिडेंसी स्कीम को और प्रतिस्पर्धी बनाता है, बिना इसकी विशिष्टता को कम किए।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video