राहुल रेखी अमेरिका के ट्रेजरी विभाग में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के काउंसलर हैं। / Image - World Economic Forum/website
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने साल 2024 के यंग ग्लोबल लीडर्स में भारतीय मूल के राहुल रेखी को शामिल किया है। राहुल अमेरिका के ट्रेजरी विभाग में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के काउंसलर हैं। वह न्यूयॉर्क में लाजार्ड के एमडी भी रहे हैं।
विश्व आर्थिक मंच की तरफ से राहुल रेखी का चयन स्वास्थ्य सेवाओं, प्रौद्योगिकी और सार्वजनिक नीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करता है।
विश्व आर्थिक मंच की तरफ से इस साल 90 लोगों को सम्मानित करने के लिए चुना गया है। ये सभी विविध पृष्ठभूमि से आते हैं, लेकिन इन सभी में एक कॉमन बात ये है कि ये अपने कार्यों से विश्व स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित रहे हैं।
पिछले दो दशकों में फोरम ऑफ यंग ग्लोबल लीडर्स ने दुनिया की सबसे अधिक दबाव वाली चुनौतियों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध नेताओं का एक समुदाय तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
राहुल रेखी के खाते में कई उपलब्धियां दर्ज हैं। उन्हें ट्रूमैन स्कॉलर, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल शेपर और फोर्ब्स 30 अंडर 30 जैसे सम्मान मिल चुके हैं। उनका कार्य स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी और आर्थिक नीति जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फैला है।
लाजार्ड में प्रबंध निदेशक के रूप में राहुल रेखी ने विलय व अधिग्रहण, संयुक्त उद्यम व पूंजी बाजार सहित तमाम वित्तीय एवं रणनीतिक मामलों पर कारोबारियों, निवेशकों और सरकारों को सलाह देने का काम किया है। उन्होंने कंपनी में हेल्थकेयर सॉफ्टवेयर और डेटा एनालिटिक्स पहल का भी नेतृत्व किया है।
लाजार्ड के अलावा राहुल रेखी पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में नेक्स्ट ब्रेटन वुड्स ग्रुप की कमान संभालते हैं जो कि आर्थिक एवं वित्तीय नीति के मामले में उभरते नेताओं का एक मंच है। वह ओबामा प्रशासन के दौरान व्हाइट हाउस में आर्थिक सलाहकार परिषद के अर्थशास्त्री और इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के एडवाइजर भी रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login