क्या India से बाहर MBBS करना एक बेहतर विकल्प है?
March 2025 111 views 01 Min 32 Sec
हर साल हजारों भारतीय छात्र विदेश में मेडिकल की पढ़ाई का सपना देखते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि वे कौन से देश हैं जो न सिर्फ बेहतरीन मेडिकल शिक्षा देते हैं बल्कि भारतीय छात्रों के लिए सबसे अच्छे साबित हो सकते हैं? कुछ देश अपने हॉयर एजुकेशन लेवल, रिसर्च और वर्ल्ड लेवल डिग्री के कारण छात्रों को आकर्षित कर रहे हैं।