अवैध भारतीय प्रवासियों पर ट्रम्प ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या
February 2025 142 views 01 Min 40 Secअमेरिका की डोनाल्ड ट्रम्प सरकार अवैध प्रवासियों पर सख्त कदम उठा चुकी है। अब तक अवैध भारतीय प्रवासियों का तीसरा दल भारत जा चुका है। जिसमें कैदियों को हाथ में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां बांधकर लाया गया था। भविष्य में अमेरिका से अवैध रूप से गए भारतीय नागरिकों को प्रत्यर्पित किए जाने की प्रक्रिया में कोस्टा रिका का अस्थायी प्रवासी केंद्र CATEM एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। अमेरिका की नई नीति के तहत, अब कोस्टा रिका एक ट्रांजिट हब के रूप में काम करेगा, जहां से प्रत्यर्पित नागरिकों को भारत भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
E Paper
Video

.png)



