US वीजा में किया फ्रॉड तो लगेगा आजीवन प्रतिबंध!
May 2025 120 views 01 Min 45 Secडोनाल्ड ट्रंप ने नई इमिग्रेशन पॉलिशी के जरिए दुनिया को यह बता दिया है कि अमेरिका अब अवैध प्रवासन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेगा। ट्रंप प्रशासन के आदेश पर संघीय एजेंसी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट लगातार एक्शन भी ले रही है। हाल ही में टेनेसी में बड़ा एक्शन लिया गया था, जिसके तहत देश में अवैध रूप रूप से रह रहे 103 प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया था। यूएस में प्रवासन के नियम अब और भी शख्त हो गए हैं...वीजा को लेकर अब कोई भी फ्रॉड साबित हुआ तो स्थायी प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है।
- Tags:
- us visa
- visa
- student visa