अमेरिका में रह रहे भारतीयों के खुशखबरी, बिना भारत आए रिन्यू कर सकेंगे H-1B वीजा
January 2025 38 views 01 Min 40 Secअगर आप H-1B वीजा के तहत अमेरिका में नौकरी कर रहे हैं या आपने अप्लाई किया है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि अमेरिका एक खास कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत एच-1बी वीजा धारकों को देश से बाहर गए बिना ही अपने दस्तावेजों को रिन्यू करने की अनुमति होगी।
- Tags:
- h1b visa
- Visa News
- USA
- Indian in USA