ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

रौतू का राज: नई मिस्ट्री-थ्रिलर से ज़ी5 ग्लोबल पर दर्शकों को लुभाने आ रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फिल्म 'रौतू का राज' का पिछले साल 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में गाला प्रीमियर हुआ था। आनंद सूरापुर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अंधों के एक स्कूल में वार्डन की रहस्यमय मौत के इर्द-गिर्द घूमती है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म 'रौतू का राज' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। / Image provided

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म 'रौतू का राज' का ट्रेलर जारी हो गया है। ये डायरेक्ट-टू-डिजिटल फिल्म सीधे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 ग्लोबल पर 28 जून को रिलीज होगी। 
 
ज़ी स्टूडियोज और फैट फिश रिकॉर्ड्स की इस पेशकश में नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंस्पेक्टर दीपक नेगी की भूमिका में हैं। इस रहस्यमयी थ्रिलर फिल्म में राजेश कुमार, अतुल तिवारी और नारायणी शास्त्री भी सपोर्टिंग भूमिकाओं में नजर आएंगे।  
 



इस फिल्म का पिछले साल 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में गाला प्रीमियर हुआ था। आनंद सूरापुर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अंधों के एक स्कूल में वार्डन की रहस्यमय मौत के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म उत्तराखंड के गांव रौतु की बेली पर आधारित है, जहां पिछले डेढ़ दशक से कोई हत्या नहीं हुई है। 

वार्डन की हत्या के इस दुर्लभ और हाई-प्रोफाइल मामले की गुत्थी सुलझाने का जिम्मा एसएचओ दीपक नेगी उर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी टीम को सौंपा जाता है, जो हद दर्जे के आलसी हैं। वे किस तरह इस हत्या के राज उजागर करते हैं, यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

ज़ी5 ग्लोबल की चीफ बिजनेस ऑफिसर अर्चना आनंद का कहना है कि हमें अपने दर्शकों के सामने आकर्षक कहानियां पेश करने पर गर्व है। 'रौतू का राज' मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस और ड्रामा का रोमांचक मेल है। हमें उम्मीद है कि फिल्म 'हड्डी' की शानदार सफलता के बाद, दर्शक ज़ी स्टूडियो और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म को काफी पसंद करेंगे। 

ज़ी स्टूडियोज के चीफ बिजनेस ऑफिसर उमेश कुमार बंसल ने कहा कि रौतू का राज सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह रहस्य रोमांच से भरी दुनिया में मानवीय भावनाओं की खोज है। निर्माता निर्देशकआनंद सूरापुर ने कहा कि इस फिल्म के आश्चर्यजनक दृश्य, मनोरंजन के साथ ही दर्शकों को शुरू से अंत तक आकर्षित करेंगे। 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि रौतू का राज फिल्म के ट्रेलर का इंतजार अब खत्म हो गया है। मैं खुद ऐसा व्यक्ति हूं जिसे क्राइम ड्रामा देखने में मज़ा आता है, इसलिए मैं आत्मविश्वास से कह सकता हूं कि यह फिल्म मनोरंजन पसंद करने वाले दर्शकों को खासी लुभाएगी। 
 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video