ADVERTISEMENTs

Visionary Conclave: टेक्सास में जुटे उद्यमी, AI समेत बड़ी संभावनाओं पर बात

'विजनरी कॉन्क्लेव' में कई टेक लीडर्स और उद्यमी एकत्रित हुए। सबसे आकर्षण का केंद्र 14 वर्षीय दो दो सीईओ रहे, जिन्होंने एआई की संभावनाओं के बारे में बात की। इस दौरान निजी इक्विटी, विकेंद्रीकरण, स्थिरता, यूनिकॉर्न की यात्रा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के कानूनी पहलुओं पर बातचीत की गई। 

सौम्या नंदयाला और सिद्धार्थ नंदयाला /

टेक्सास में विजनरी कॉन्क्लेव के दौरान कई भारतीय मूल के अमेरिकी दिग्गज एकत्र हुए। इसमें उद्यमी, प्रौद्योगिकी एक्सपर्ट्स समेत कई अधिकारियों ने अहम मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम में निजी इक्विटी, विकेंद्रीकरण, स्थिरता, यूनिकॉर्न की यात्रा, कानून और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जुड़े मुद्दे प्रमुख रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 14 वर्षीय सीईओ सौम्या नंदयाला और सिद्धार्थ नंदयाला का सेशन था। दोनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य और जीवन को बेहतर बनाने की इसकी क्षमता पर अपने विचारों की ओर सभी का ध्यान खींचा।

विजनरी कॉन्क्लेव का आयोजन "द विजनरी कॉन्क्लेव: डलासपुरम में भोजन और मौज-मस्ती के साथ तालमेल, रणनीति" के बैनर तले किया गया।  इसे पिछले महीने यानी अप्रैल महीने की 26 तारीख को आयोजित किया गया। आयोजन रिचर्डसन में यूटी डलास इनोवेशन सेंटर में में हुआ, जिसमें 1000 कंपनियों के पेशेवर शामिल हुए।
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video