ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारत-कनाडा संबंधों को नई उड़ान, हेमंत शाह विन्निपेग एविएशन में डायरेक्टर बने

यह संस्थान पिछले 45 वर्षों से पायलट प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है और ट्रांसपोर्ट कनाडा द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षा केंद्र भी है।

हेमंत शाह टरनेशनल अफेयर्स के डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं। / Facebook/Winnipeg Aviation

कनाडा की प्रतिष्ठित फ्लाइट ट्रेनिंग संस्था विन्निपेग एविएशन इंक. ने हेमंत एम. शाह को डायरेक्टर (इंटरनेशनल एंड ग्लोबल अफेयर्स) और गवर्नमेंट लायजन नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की जानकारी विन्निपेग एविएशन के अध्यक्ष कैप्टन डैन रीव्स ने आधिकारिक प्रेस रिलीज के जरिए दी।

विन्निपेग एविएशन, मैनिटोबा प्रांत के विन्निपेग शहर के उत्तर में स्थित सेंट एंड्रयूज एयरपोर्ट (CYAV) पर संचालित एक फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल है। यह संस्थान पिछले 45 वर्षों से पायलट प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है और ट्रांसपोर्ट कनाडा द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षा केंद्र भी है।

यह भी पढ़ें- मतभेदों के बाद पटरी पर लौटते भारत-अमेरिका रिश्तेः विशेषज्ञ

कैप्टन डैन रीव्स ने कहा कि हेमंत शाह वर्ष 2006 से विन्निपेग एविएशन से जुड़े रहे हैं और भारतीय युवाओं को कमर्शियल पायलट के रूप में प्रशिक्षित कराने में उनकी अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा, “हेमंत हमारे लिए ‘मिस्टर इंडिया’ रहे हैं। 2015-16 में स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने कार्यभार कम कर दिया था, लेकिन अब उनके अनुभव और भारत-कनाडा संबंधों की समझ को देखते हुए हमने उन्हें फिर से टीम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।”

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related