ADVERTISEMENTs

कौन हैं वरुण मोहन? जिन्हें बताया जा रहा स्टार्टअप जगत में 'विलेन'

विंडसर्फ के भारतीय मूल के सीईओ, स्टार्टअप छोड़कर गूगल में शामिल होने के बाद लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।

वरुण मोहन विंडसर्फ के पूर्व सीईओ रह चुके हैं। / Varun Mohan/ X/@Varun Mohan

विंडसर्फ के हाथ से 3 अरब डॉलर का ओपनएआई सौदा फिसलने के बाद  भारतीय मूल के वरुण मोहन नाम लगातार चर्चा में है। हाल ही में वरुण ने में गूगल में ज्वॉइन किया है। वहीं एक बयान में कॉग्निशन के सीईओ स्कॉट वू ने भी वरुण मोहन और डगलस चेन की आलोचना  की। वू ने कहा कि अंत में धैर्य सिर्फ संस्थापक को ही रखना पड़ता है। इस बीच  विंडसर्फ में सीईओ पद छोड़ने के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। 

वरुण मोहने और डगलस चेन के कंपनी से बाहर निकलने के निर्णय को लेकर कहा, "यह बात सही है कि अगर आप संस्थापक  हैं, तो आपको के हर हाल में डूबती जहाज के साथ उस क्षण तक बचाने का प्रयास करना  होगा, जब तक जहज डूब ना जाए। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यह निराशाजनक है।"

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video