ADVERTISEMENTs

ट्रम्प प्रशासन के नए नियम से लाखों भारतीयों की मुश्किल, त्योहारों में गिफ्ट पर कस्टम शुल्क

अगर अमेरिकी प्रशासन जल्दी नियम स्पष्ट नहीं करता, तो भारतीय-अमेरिकी समुदाय त्योहारों को चिंता और असंतोष में बिताएगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर / pexles

अमेरिकी प्रशासन द्वारा कम मूल्य वाली वस्तुओं पर ड्यूटी-फ्री आयात रद्द करने के फैसले से अमेरिका में रहने वाले भारतीय परिवारों का त्योहारों का मौसम प्रभावित हो गया है। इंडिया पोस्ट ने घोषणा की है कि वह 25 अगस्त से अधिकांश पार्सल अमेरिका भेजना बंद कर देगी। इससे गणेश चतुर्थी, नवरात्रि और दिवाली के लिए भारत से भेजे जाने वाले पार्सलों पर असर पड़ेगा।

करीब 50 लाख भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए यह खबर सांस्कृतिक रूप से झटका देने वाली है। पार्सल केवल मिठाइयों, साड़ियों और मूर्तियों के डिब्बे नहीं हैं, बल्कि यह पारंपरिक और पारिवारिक रिश्तों का प्रतीक हैं। नए शुल्क नियमों के चलते यह जीवन रेखा कटने का खतरा है।

यह भी पढ़ें- भारत का कहना- US से व्यापार वार्ता अभी भी जारी, नए टैरिफ की आशंका 

मामला एक्जीक्यूटिव ऑर्डर 14324 का है, जिसे 30 जुलाई को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हस्ताक्षरित किया। इसके तहत $800 तक की वस्तुओं पर ड्यूटी-फ्री सुविधा खत्म हो गई है। 29 अगस्त से सभी पार्सलों पर अलग-अलग दर के शुल्क लगेंगे।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video