ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अमेरिका में दिल का इलाज होगा आसान, सुब्राज फाउंडेशन ने दिया महादान

इस रकम का इस्तेमाल न्यूयॉर्क के क्वींस और गुयाना में हृदय रोगों के उन्नत इलाज, कार्डियोलॉजी ट्रेनिंग और रिसर्च को बढ़ावा देने में किया जाएगा।

यह पहल जॉर्ज सुब्राज की विरासत को सम्मान देने के लिए शुरू की गई है। /

नॉर्थवेल हेल्थ और जॉर्ज सुब्राज फैमिली फाउंडेशन ने अमेरिका में दिल की बीमारियों के इलाज को बेहतर बनाने के लिए एक मिलियन डॉलर का दान देने की घोषणा की है। 

इस रकम का इस्तेमाल न्यूयॉर्क के क्वींस और गुयाना में हृदय रोगों के उन्नत इलाज, कार्डियोलॉजी ट्रेनिंग और रिसर्च को बढ़ावा देने में किया जाएगा। इसे लिटिल गुयाना के नाम से मशहूर रिचमंड हिल जैसे कम संसाधन वाले इलाकों में हेल्थकेयर सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा।  

ये भी देखें - भारतीय अमेरिकी चिकित्सक की कैलिफोर्निया सीनेट के लिए दावेदारी

यह पहल जॉर्ज सुब्राज की विरासत को सम्मान देने के लिए शुरू की गई है। जॉर्ज एक प्रसिद्ध परोपकारी और व्यवसायी थे। वे गुयाना और अमेरिका में बसे गुयाना मूल के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध थे।  

नॉर्थवेल हेल्थ ने इस दान की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि सुब्राज फैमिली फाउंडेशन ने नॉर्थवेल हेल्थ को एक मिलियन डॉलर का दान दिया है ताकि गुयानी समुदाय के लिए कार्डियोलॉजी केयर को अत्याधुनिक बनाया जा सके। इस कार्डियोलॉजिस्ट के लिए एडवांस ट्रेनिंग, नई रिसर्च और हेल्थकेयर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। 

स्वास्थ्य समानता को बढ़ाने और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं को वंचित एवं उपेक्षित समुदायों तक पहुंचाने के लिहाज से यह साझेदारी एक मजबूत कदम है। 

यह योगदान नॉर्थवेल हेल्थ के सैंड्रा एटलस बैस हार्ट हॉस्पिटल के प्रयासों को समर्थन देगा और इसके वैश्विक और सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को और गहरा करने में मदद करेगा।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video