एशियन पेसिफिक अमेरिकन इंस्टीट्यूट फॉर कांग्रेशनल स्टडीज (APAICS) ने भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्री थानेदार को 2025 के लेजिस्लेटिव लीडरशिप समिट का ऑर्नरी को-चेयर बनाने की घोषणा की है। यह समिट 12 और 13 मई को वाशिंगटन डीसी के रॉयल सोनेस्टा होटल में होगा, जो कैपिटल हिल पर है। इस बैठक की अध्यक्षता सांसद थानेदार और सांसद जिल टोकुडा मिलकर करेंगे।
मिशिगन के 13वें संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद थानेदार ने कहा है कि उन्हें यह मौका मिलना बहुत अच्छा लगा है। खासकर जब वह एशियन अमेरिकन और नेटिव हवाईयन/प्रशांत द्वीपवासियों के विरासत मंथ में यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा, समिट का थीम 'एक साथ बुने, समुदाय में मजबूत' (woven together, strengthen in community) सबको याद दिलाता है कि भले ही हमारी पृष्ठभूमि और अनुभव अलग-अलग हैं, मगर जब हम मिलकर खड़े होते हैं तो हम ताकतवर बनते हैं।'
श्री थानेदार ने कहा, 'हम अलग नहीं हैं और जो भी चुनौतियां हैं, उनका सामना करने के लिए हमें एक साथ आना पड़ेगा। हमारे जैसे लोग देश की सबसे तेजी से बढ़ती जनसंख्या हैं। इसलिए हमें हर स्तर पर, चाहे वह लोकल सरकार हो या संसद, हर जगह हमारे लोगों की आवाज सुननी चाहिए। हमारी आवाजें इन जगहों पर आम होनी चाहिए, अपवाद नहीं।'
उन्होंने समुदाय से कहा कि वे इस आंदोलन का हिस्सा बनें, ताकि उनकी बात सुनी जाए और उनका प्रभाव दिखे।
2025 की लेजिस्लेटिव लीडरशिप समिट में कई तरह के सत्र होंगे। जैसे कि अवकाश, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), शिक्षा और धन कैसे बनाया जाए, जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इसमें गैर-लाभकारी संस्थाओं, कंपनियों के प्रमुख, विशेषज्ञों के साथ-साथ स्थानीय, राज्य और केंद्र सरकार के नेता भी भाग लेंगे। ये बैठक एशियन अमेरिकन और नेटिव हवाईयन/प्रशांत द्वीपवासियों के समुदाय और पूरे देश के लिए जरूरी मुद्दों पर चर्चा करने का मौका होगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login