ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ऊर्जा संसाधन सचिव पायट ने साझा कीं भारत यात्रा की अहम बातें, बताईं उपलब्धियां

पायट ने इस बात को विशेष रूप से रेखांकित किया कि अमेरिका और भारत के हित साझा हैं और दोनों देश उन हितों को पाने के लिए तालमेल के साथ आगे बढ़ रहे हैं। पायट ने दोनों देशों के बीच पिछले कुछ समय में आई मजबूती को भी दोहराया।

पायट ने भारत यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर प्रेस से बात की। / Image : X@ AsstSecENR

अमेरिका के ऊर्जा संसाधन राज्य सचिव जेफ्री आर पायट पिछले सप्ताह भारत यात्रा पर थे। इसी सिलसिले में पायट ने भारत यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर प्रेस से बात की और यात्रा से जुड़ी अहम बातें और उपलब्धियां साझा कीं। पायट ने कहा कि मुझे हैदराबाद में हमारे नए वाणिज्य दूतावास का दौरा करने का अवसर मिला और इस बात पर बहुत गर्व हुआ कि दूतावास की नई इमारत शानदार है।

पायट ने बताया कि उन्हे माइक्रोसॉफ्ट के साथ उनके हैदराबाद परिसर ( जो दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा परिसर है)  में कुछ समय बिताने का भी अवसर मिला और यह जानकर हैरानी हुई कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा परिवर्तन के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रहा है। भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक ग्रीनको के साथ बातचीत से बहुत प्रोत्साहन मिला। 

ग्रीनको अमेरिका सहित भंडारण और हरित हाइड्रोजन में महत्वपूर्ण नए निवेश पर विचार कर रही है। भारतीय कंपनियां स्वच्छ प्रौद्योगिकी आपूर्ति शृंखलाओं में चीनी वर्चस्व को कम करने में हमारे साझा हित के संदर्भ में अमेरिका के साथ पूरी तरह से जुड़ी हुई हैं।

पायट ने भारत के मंत्री हरदीप पुरी से भी अपनी मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अपने पुराने मित्र पुरी के साथ कई मसलों पर लंबी चर्चा हुई। मंत्री पुरी के साथ ऊर्जा सुरक्षा पर हमारे समान हितों, वैश्विक ऊर्जा बाजारों में स्थिरता, रूस की गतिविधियों के अस्थिर प्रभाव के अलावा यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर भी व्यापक बात हुई। 

पायट ने इस बात को विशेष रूप से रेखांकित किया कि अमेरिका और भारत के हित साझा हैं और दोनों देश उन हितों को पाने के लिए तालमेल के साथ आगे बढ़ रहे हैं। पायट ने दोनों देशों के बीच पिछले कुछ समय में आई मजबूती को भी दोहराया।

Comments

Related