ADVERTISEMENTs

सपना वाधवानी अल्जाइमर रिसर्च फाउंडेशन में शामिल

वाधवानी इससे पहले हेल्थराइट इंटरनेशनल में डेवलपमेंट डायरेक्टर के अलावा केयरपॉइंट हेल्थ सिस्टम्स में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्य कर चुकी हैं।

सपना वाधवानी /

भारतीय मूल की सपना वाधवानी का लंबा प्रोफेशनल करियर रहा है। उन्होंने इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल में चीफ फिलान्थ्रोपी ऑफीसर और गुटेनबर्ग में व्यवसाय विकास एवं विपणन निदेशक के रूप में भी काम किया है। फिशर सेंटर फॉर अल्जाइमर रिसर्च फाउंडेशन में अपनी नई भूमिका के तहत अप वाधवानी फंड रेजिंग कार्यक्रमों का जिम्मा संभालेंगी।

 फिशर सेंटर में वाधवानी दानदाताओं को जोड़ने समेत फाउंडेशन के ब्रांड को बढ़ावा देने,  मीडिया कवरेज सुनिश्चित करने के लिए शोधकर्ताओं के साथ सहयोग समेत कई कार्यक्रमों और पहल का नेतृत्व करेंगी।  सपना वाधवानी के करियर की बात करें तो उन्हें उद्योग जगत में विशेषज्ञता हासिल है। उन्होंने हेल्थराइट इंटरनेशनल, केयरपॉइंट हेल्थ सिस्टम्स के अलावा इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल में चीफ फिलान्थ्रोपी आफिसर और गुटेनबर्ग में व्यवसाय विकास एवं विपणन निदेशक के रूप में भी काम किया है।
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video