ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में छायीं प्रियंका चोपड़ा, BLACKPINK की लिसा भी दिखीं साथ

मारोह के दौरान प्रियंका ने अपनी आगामी फिल्म ‘द ब्लफ’ की भी झलक साझा की, जो 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

अपने पति निक के साथ प्रियंका चोपड़ा / X/@ArtinShots

लॉस एंजिलिस स्थित बेवर्ली हिल्टन होटल में 11 जनवरी को आयोजित 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स समारोह में भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने टीवी ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्रस्तुत किया। इस दौरान उनके साथ मंच पर मौजूद रहीं के-पॉप बैंड BLACKPINK की सदस्य लिसा (ललिसा मनोबाल)।

इस खास मौके पर प्रियंका ने मिडनाइट-ब्लू सैटिन डियोर आउटफिट पहना, जिसे डिजाइनर जोनाथन एंडरसन ने खास तौर पर तैयार किया था। इसके साथ उन्होंने डायमंड और सैफायर जड़ी बुल्गारी नेकलेस कैरी की। प्रियंका रेड कार्पेट पर अपने पति, सिंगर-एक्टर निक जोनस के साथ नजर आईं। दोनों ने हाथों में हाथ डाले एंट्री की, जबकि प्रियंका ने फैंस की ओर मुस्कुराते हुए नमस्ते भी किया।

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की आवाज बेहद जरूरी: चिली के राजदूत जुआन अंगुलो

समारोह के दौरान प्रियंका ने अपनी आगामी फिल्म ‘द ब्लफ’ की भी झलक साझा की, जो 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है। मंच से बोलते हुए प्रियंका ने कहा, “हमें टीवी सीरीज ड्रामा में सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता का पुरस्कार प्रस्तुत करते हुए गर्व हो रहा है।” इस पर लिसा ने कहा, “इस श्रेणी के नामांकित कलाकारों ने इस साल अपने शानदार अभिनय से हमें एक यादगार यात्रा पर ले जाया।”

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related