ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

PM मोदी का दूसरा पॉडकास्ट, लेक्स फ्रिडमैन के साथ भारत की बढ़ती ताकत पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही AI के जाने-माने शख्स लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत करेंगे। फ्रिडमैन पहली बार भारत जा रहे हैं और पीएम मोदी से भारत की टेक्नोलॉजिकल तरक्की और वैश्विक भूमिका पर चर्चा करेंगे।

लेक्स फ्रिडमैन AI के रिसर्चर और मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर हैं। / Wikipedia

फरवरी के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक पॉडकास्ट में नजर आएंगे। ये पॉडकास्ट लेक्स फ्रिडमैन करेंगे। वह AI के मशहूर रिसर्चर और अमेरिका में रहने वाले पॉपुलर पॉडकास्टर हैं। खुद फ्रिडमैन ने ये बात बताई है। ये पीएम मोदी का दूसरा पॉडकास्ट होगा। इससे पहले वो भारतीय उद्यमी निखिल कामथ के पॉडकास्ट में दिखाई दिए थे।

लेक्स फ्रिडमैन का पॉडकास्ट 2018 से बड़े-बड़े लोगों के इंटरव्यू करता आ रहा है। 2019 में एलन मस्क ने फ्रिडमैन की MIT स्टडी की तारीफ की थी। इस स्टडी में ये बताया गया था कि टेस्ला की सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम से ड्राइवर कितना फोकस्ड रहते हैं। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लेक्स फ्रिडमैन ने कहा कि वो अगले महीने पहली बार भारत जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं फरवरी के आखिर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (@narendramodi) के साथ एक पॉडकास्ट करने वाला हूं। मैं पहले कभी भारत नहीं गया। इसलिए मैं यात्रा करने और इसकी जीवंत, ऐतिहासिक संस्कृति और अद्भुत लोगों के कई पहलुओं का अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं।' 

इस पॉडकास्ट में काफी सारे मुद्दों पर बात होने की उम्मीद है। जैसे भारत की बढ़ती डिजिटल ताकत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और दुनिया में भारत का बढ़ता रुतबा।

फ्रिडमैन पहले भी साइंस, खेल और राजनीति सहित तमाम फील्ड के दिग्गजों से बात कर चुके हैं। उनके कुछ मशहूर गेस्ट्स रहे हैं- डोनाल्ड ट्रम्प, टेस्ला के CEO एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की। उनके YouTube चैनल पर 45 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। 

इस महीने की शुरुआत में निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपनी निजी और राजनीतिक जीवन के बारे में बात की थी। उन्होंने अपनी लीडरशिप और अपने अनुभवों के बारे में भी बताया था। फ्रिडमैन का भारत दौरा और प्रधानमंत्री के साथ उनकी बातचीत दुनियाभर का ध्यान खींचेगी। इससे डिजिटल और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की बढ़ती पहचान दुनिया के सामने आएगी। 

 

Comments

Related