कनाडा की संसद हाउस ऑफ कॉमन्स के फॉल सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिव्रे पहली बार आमने-सामने आए और नोकझोंक ने सदन का माहौल गर्मा दिया। इस सत्र में पहली बार भारतीय मूल के सांसद जगशरण सिंह महल और अमरजीत गिल भी खड़े होकर बहस में शामिल हुए। वहीं, सुर्खियों में प्रधानमंत्री कार्नी और विपक्ष के नेता पोइलिव्रे ही रहे।
यह भी पढ़ें- ट्रम्प का बड़ा कदम: 'सेफ टास्क फोर्स' का गठन, शिकागो अगला निशाना
पियरे पोइलिव्रे ने अप्रैल के आम चुनाव में अपनी पुरानी सीट हार दी थी, लेकिन अगस्त उपचुनाव में अल्बर्टा की बैटल रिवर-क्रोफुट सीट जीतकर वापसी की। सदन में लौटते ही उन्होंने कहा कि वे देर से आए क्योंकि ईस्ट-सेंट्रल अल्बर्टा में बेहद जरूरी लोगों से मुलाकात कर रहे थे। उन्होंने अपने मतदाताओं का धन्यवाद किया और मजाक में यह भी कहा कि शायद कार्नी को इतनी जल्दी उपचुनाव कराने का फैसला एक दिन पछताना पड़ सकता है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login