ADVERTISEMENTs

किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं, ट्रम्प के 25 प्रतिशत टैरिफ पर आई भारत की प्रतिक्रिया

भारत की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा द्विपक्षीय व्यापार पर दिए गए हालिया बयान को गंभीरता से लिया है।

भारतीय पीएम मोदी और साथ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प / Reuters/File

अमेरिका की डोनाल्ड ट्रम्प सरकार ने भारत से द्विपक्षीय व्यापार समझौते में 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है। ट्रम्प ने कहा कि भारत हमारी अच्छा मित्र है, लेकिन ज्यादा कर की वजह से हमारा भारत से व्यापार कम है। अमेरिका की इस कार्रवाई पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका द्वारा घोषित टैरिफ के असर का अध्ययन कर रहे हैं। 

भारत की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा द्विपक्षीय व्यापार पर दिए गए हालिया बयान को गंभीरता से लिया है। इस संबंध में सरकार बयान के प्रभावों का अध्ययन कर रही है।

यह भी पढ़ें- ट्रम्प का फैसला: US 1 अगस्त से लगाएगा भारत पर 25% टैरिफ

सरकार ने कहा है कि बीते कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के बीच एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है और भारत इस लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है।

किसानों के हितों से समझौता नहीं
भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह किसानों, उद्यमियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) के हितों की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सरकार ने यह भी दोहराया कि राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए वह सभी आवश्यक कदम उठाएगी, जैसा कि ब्रिटेन के साथ हालिया व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) में किया गया है।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video