ADVERTISEMENTs

न्यूयॉर्क सिटी: APS महिला मंच ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

न्यूयॉर्क सिटी में रक्तदान शिविर APS महिला मंच, न्यूयॉर्क ब्लड सेंटर और एएपीआई-क्यूएलआई (AAPI-QLI) के सहयोग से आयोजित किया।

दानदाता प्रीति सुनेजा के साथ APS महिला काउंसिल /

अमेरिकन पंजाबी सोसाइटी (APS) के महिला मंच के आह्वान पर न्यूयॉर्क के हिक्सविले स्थित आसमाई मंदिर में हाल ही में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें न्यूयॉर्क ब्लड सेंटर और एएपीआई-क्यूएलआई (अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन - क्वींस एंड लॉन्ग आइलैंड) के सहयोग दिया। शिविर में करीब 50 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। 

रक्तदान शिविर में युवाओं का बड़े पैमाने पर सहयोग रहा। न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित कार्यक्रम में युवा सहभागिता निदेशक जेनेसा सोंधी और स्वयंसेवकों अलीसा सोंधी, राधिका सरदाना, भावी खन्ना, माही आनंद और पलविंदर भट्टी के अलावा डॉ. देवेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. अभय मल्होत्रा, डॉ. सुनील मेहरा और डॉ. प्रभु मेहता के साथ-साथ डॉ. तरुण वासिल ने अहम भूमिका निभाई।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video