ADVERTISEMENTs

कौन हैं नील पटेल, जो बने Heald के रणनीतिक सलाहकार?

कंपनी Heald तकनीकी के व्यापक प्रयोग और भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक नील पटेल की नियुक्त को लेकर नेक्स्ट लेवल के विकास के उम्मीद कर रही है।

भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक नील पटेल /

नील पटेल (Neal Patel) वेंडरबिल्ट विश्वविद्यालय में मुख्य सूचना विज्ञान अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। अब वे हील्ड में ज्वॉइन करेंगे। दरअसल, हील्ड एक ऐसी कंपनी है, जो मधुमेह रोगियों के लिए इलाज की सुविधा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए जानी जाती है। पटेल की नियुक्त को लेकर जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि पैथालॉजी और प्रोडक्शन टीम के साथ कंपनी के केयर मॉडल को और अधिक विकसित किया जाएगा। इस प्रयास में नील पटेल का अहम योगदान होना वाला है।

हील्ड का कंपनी प्लेटफॉर्म  ग्लूकोज मॉनिटरिंग, स्वास्थ्य समस्याओं के पहचान की तकनीकी, जीवनशैली, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स, फिटनेस कोच के अलावा स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ काम करती है। कंपनी मधुमेह रोगियों की निरंतर देखभाल के लिए समयपर उनके स्वास्थ्य के जांच करवाती है। खासकर यहां टाइप 2 मधुमेह रोगियों का विशेष सलाह दी जाती है। 
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video