ADVERTISEMENTs

राष्ट्रपति चुनाव 2024: मिशिगन प्राइमरी में मुस्लिमों ने बाइडेन की नींद उड़ाई

कोलराडो में निकी हेली का समर्थन करती महिलाएं और बच्चे। / X @ni

आगामी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को किस तरह के हालात का सामना करना पड़ सकता है, इसकी झलक मिशिगन के प्राइमरी चुनावों में दिखी है। यहां करीब 14 फीसदी डेमोक्रेटिक वोटर्स ने अनकमिटेड (uncommitted) वोट किया है। डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देने में जुटे बाइडेन के लिए यह चिंता की बात साबित हो सकती है। 

बाइडेन के खिलाफ प्रोटेस्ट की अगुआई कर रहे लोगों की मांग है कि वे इजरायल और हमास के बीच छिड़े युद्ध में तत्काल संघर्षविराम के लिए प्रयास करें। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार समन्वय कार्यालय की तरफ से 18 फरवरी तक के आंकड़े बताते हैं कि 7 अक्टूबर से शुरु हुए इस युद्ध में अब तक 28,473 फिलिस्तीनी और 1410 इजराइलियों की मौत हो चुकी है। 

अमेरिका में मुस्लिम आबादी के लगभग आधे लोग मिशिगन का डियरबोर्न (Dearborn) में रहते हैं। यहां पर मुसलमानों की सबसे बड़ी आबादी है। इनमें फिलिस्तीन, सीरिया, लेबनान, यमन और अन्य मुस्लिम बहुल देशों के नागरिक निवास करते हैं। 

कांग्रेस में डियरबोर्न और डेट्रोयट का प्रतिनिधित्व करने वालीं डेमोक्रेट सांसद राशिदा तलैब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि उन्होंने खुद भी अनकमिटेड वोट डाला है। उनकी बहन लायला इलेब्ड ने लिसिन टु मिशिगन नाम से अभियान चलाया। इसमें डेमोक्रेट वोटर्स से अनकमिटेड वोट डालने की अपील की गई थी ताकि बाइडेन पर संघर्षविराम के लिए दवाब बनाया जा सके। 

वैसे देखा जाए तो मिशिगन में बाइडेन को दो लाख नौ हजार से ज्यादा वोट मिले हैं, जो 79 फीसदी हैं। लेकिन गौर करने की बात ये है कि यहां पर 37 हजार मतदाताओं ने अनकमिटेड वोट डाला है। यह कुल वोटर्स का 27 प्रतिशत है। डेमोक्रेटिक पार्टी के रणनीतिकार इसे एक चिंताजनक ट्रेंड की तरह देख रहे हैं। उनका मानना है कि इस अनकमिटेड आंदोलन का असर आगामी 5 मार्च को होने वाले सुपर ट्यूजडे इवेंट में भी दिख सकता है। जो बाइडेन अभी तक आमतौर पर निर्विरोध उम्मीदवार नजर आ रहे हैं। लग रहा है कि वह 16 सुपर ट्यूजडे राज्यों में जीत हासिल कर लेंगे। लेकिन अनकमिटेड आंदोलन उनके लिए परेशानी और ट्रंप के लिए एक नया हथियार साबित हो सकता है। इसका असर 5 नवंबर को होने वाले आम चुनाव में दिख सकता है। 



साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निकी हेली इकलौती रिपब्लिकन प्रत्याशी हैं, जो ट्रंप को चुनौती दे रही हैं। मिशिगन प्राइमरी नाइट के दौरान ही उन्होंने अपना फोकस कोलराडो पर बढ़ा दिया, जो 15 सुपर ट्यूजडे स्टेट्स में से एक है। निकी ने भारी भीड़ के बीच कहा कि अपने दोस्तों, परिजनों और आसपास के लोगों से बात करिए और कहिए कि उम्मीद अभी बाकी है लेकिन इस उम्मीद को जिंदा रखने के लिए उन्हें अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी होगी। 

निकी हेली ने कहा कि हमारे सबसे अच्छे दिन अभी आने बाकी हैं। ये हमारे ऊपर है कि हम क्या चाहते हैं। क्या हम ऐसे ही बने रहना चाहते हैं या फिर कुछ नया करना चाहते हैं। और ऐसा काम जो बाइडेन या डोनाल्ड ट्रंप नहीं, बल्कि कोई और ही कर सकता है। निकी हेली ने सुपर ट्यूजडे में साफ कहा है कि वह अपनी उम्मीदवारी से पीछे नहीं हटेंगी। 

रिपब्लिकन रणनीतिकार रीना शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जहां तक आंकड़ों का सवाल है तो ट्रंप को जितने डेलीगेट्स का समर्थन अब तक हासिल हो चुका है और अगले ट्यूजडे तक और मिल जाएगा, उसके बाद निकी हेली के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारी हासिल करना लगभग नामुमकिन हो सकता है। 27 फरवरी की शाम तक 119 डेलीगेट्स ट्रंप का समर्थन कर चुक हैं और हेली को सिर्फ 22 का सपोर्ट मिला है। 

डेलीगेट्स का अंतिम आवंटन 15 से 18 जुलाई के बीच विस्कॉन्सिन के मिलवाउकी में होने वाले रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में होगा। पार्टी उम्मीदवारी जीतने के लिए ट्रंप या निकी को 2429 में से 1215 डेलिगेट्स का समर्थन हासिल करना होगा। सुपर ट्यूजडे में उन्हें 874 डेलिगेट्स मिल सकते हैं। 

निकी हेली मॉडरेट रिपब्लिकंस के बीच अपनी धार खोती जा रही हैं। इसकी शुरुआत तभी से हो गई थी, जब उन्होंने अलाबामा सुप्रीम कोर्ट के विवादित फैसले के बाद कहा था कि फ्रोजन भ्रूण भी बच्चे के समान होते हैं और जो कोई भी उन्हें नष्ट करता है, उसे हत्या के लिए जिम्मेदार माना जाना चाहिए। 

निकी हेली का बेटा कृत्रिम गर्भाधान से पैदा हुआ है। फिर भी उन्होंने एनबीसी न्यूज को इंटरव्यू में कहा था कि भ्रूण का मतलब एक जिंदगी होता है। याद दिला दें कि अलाबामा सुप्रीम कोर्ट ने 16 फरवरी के अपने फैसले में कहा था कि इनविट्रो फर्टिलाइजेशन से बने भ्रूण को बच्चे के समान माना जाना चाहिए। इस फैसले के बाद राज्य के कई आईवीएफ सेंटरों ने दंपतियों का कृत्रिम गर्भाधान रोक दिया है। इससे उन कपल्स को झटका लगा है, जो प्राकृतिक तरीके से बच्चे पैदा करने में सक्षम नहीं है। 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video