ADVERTISEMENTs

मिलिए भारतवंशी उद्यमी राज गोयल से, न्यूयॉर्क स्टेट कंप्ट्रोलर चुनाव लड़ने का ऐलान

अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए गोयल ने लिंक्डइन पर लिखा, मैं अपनी अगली यात्रा की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं।

राज गोयल / Raj Goyle Website

उद्यमी और राजनेता राज गोयल ने न्यूयॉर्क स्टेट कंप्ट्रोलर के चुनाव में अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया है। गोयल का लक्ष्य डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन पाना है। अगर वह जीतते हैं, तो उन्हें इंकम्बेंट स्टेट कंप्ट्रोलर थॉमस पी. डिनापोली के खिलाफ चुनाव लड़ना होगा।

राज गोयल की पृष्ठभूमि
गोयल हार्वर्ड विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित वकील हैं। 2007 में उन्हें कैनसस स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में चुना गया था। इसके बाद उन्होंने 14 साल तक सार्वजनिक सेवा से दूर रहते हुए उद्यमिता में काम किया। इस दौरान उन्होंने Bodhala और Goyle Ventures की स्थापना की और CEO रहे।

यह भी पढ़ें- डर्बिन, पैडिला और पॉल ने डॉक्यूमेंटेड ड्रीमर्स के लिए द्विदलीय विधेयक किया पुनः पेश

अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए गोयल ने लिंक्डइन पर लिखा, मैं अपनी अगली यात्रा की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं – मैं सार्वजनिक सेवा में लौट रहा हूं और न्यूयॉर्क स्टेट कंप्ट्रोलर के लिए चुनाव लड़ रहा हूं।

 



This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video