ADVERTISEMENTs

बॉयसी स्टेट की माया दत्ता बनीं माउंटेन वेस्ट कॉन्फ्रेंस की फ्रेशमैन ऑफ द ईयर

डलास की रहने वाली माया दत्ता बॉयसी स्टेट के इतिहास में यह सम्मान पाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं।

माया दत्ता बॉयसी स्टेट यूनिवर्सिटी की महिला टेनिस प्लेयर हैं। / Image provided

बॉयसी स्टेट यूनिवर्सिटी की महिला टेनिस प्लेयर माया दत्ता को 2024-25 सीजन के लिए माउंटेन वेस्ट कॉन्फ्रेंस की फ्रेशमैन ऑफ द ईयर चुना गया है। यह अवॉर्ड NCAA डिवीजन-1 की इस कॉन्फ्रेंस में शामिल सभी टीमों के सर्वश्रेष्ठ फर्स्ट इयर प्लेयर को प्रदान किया जाता है।  

डलास की रहने वाली माया दत्ता बॉयसी स्टेट के इतिहास में यह सम्मान पाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2018 में विल्हेमिना पामर को यह पुरस्कार मिला था। दत्ता और उनकी टीममेट ज़्डेना सफारोवा ने सिंगल्स और डबल्स दोनों में ऑल माउंटेन वेस्ट सम्मान भी हासिल किया है। 2019 के बाद यह कमाल करने वाली उनकी पहली ब्रोंकोस जोड़ी है।  

ये भी देखं - भारतीय मूल के तीन छात्र एरिजोना-2025 फ्लिन स्कॉलर्स के रूप में नामित

इस सीजन में माया दत्ता ने सिंगल्स में 12-5 का शानदार रिकॉर्ड बनाया और सभी सेट में सीधे जीत हासिल की। उन्होंने कॉन्फ्रेंस के पांच प्लेयर्स को हराया। डबल्स में वह सफारोवा के साथ नंबर-1 पोजीशन पर खेलीं।  

माया दत्ता ने एक ही सीजन में सबसे ज्यादा फ्रेशमैन ऑफ द वीक अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। उन्होंने 6 बार यह खिताब जीता। इससे पहले का रिकॉर्ड 5 अवॉर्ड का था। उन्होंने एक बार प्लेयर ऑफ द वीक का खिताब भी जीता जो बॉयसी स्टेट के किसी खिलाड़ी का करियर में सबसे ज्यादा साप्ताहिक सम्मान है।  

माया दत्ता और सफारोवा ने माउंटेन वेस्ट फॉल क्वालीफायर में डबल्स का खिताब जीतकर सीधे ITA कॉन्फ्रेंस मास्टर्स में एंट्री पाई है। बॉयसी स्टेट की किसी टीम के लिए यह पहला मौका है।  

अब बॉयसी स्टेट टीम क्रेडिट 1 यूनियन 2025 माउंटेन वेस्ट वुमन्स टेनिस चैंपियनशिप में नंबर-4 सीड के तौर पर शामिल होगी और क्वार्टरफाइनल में नंबर-5 फ्रेस्नो स्टेट से भिड़ेगी।
 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//