अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक संघर्ष के बीच एक और अलास्का में संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास 2025 जारी है। इसक बीच प्रतिनिधि कैट कैमक और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने एक अहम वार्ता की। जिसमें तमाम द्वंदों के द्विपक्षीय मजबूती पर जोर दिया गया।
अहम द्विपक्षीय वार्ता के बाद विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रतिनिधि कैमक के साथ द्विपक्षीय वार्ता साझा मूल्यों पर आधारित रही। एक्स पर एक पोस्ट में क्वात्रा ने कहा, "प्रतिनिधि कैट कैमक के साथ एक सार्थक बातचीत हुई। हमने साझा मूल्यों पर आधारित भारत-यूएस द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। संबंधों के प्रति उनके मजबूत समर्थन की सराहना की। चर्चा के दौरान अमेरिका के साथ भारत की बढ़ती ऊर्जा साझेदारी पर जोर दिया गया।"
Had a productive call with Rep. @Kat_Cammack . We discussed the bilateral relations, based on common values. Appreciated her strong support to the relationship. Highlighted our growing energy partnership with the US.
— Amb Vinay Mohan Kwatra (@AmbVMKwatra) September 3, 2025
क्वात्रा ने इसके अलावा कांग्रेस की संयुक्त आर्थिक समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्वेइकर्ट के साथ भी बातचीत की। इस दौरान भारत के दृष्टिकोण और ऊर्जा सुरक्षा की अनिवार्यता पर चर्चा की गई। जिसमें अमेरिका के साथ हाइड्रोकार्बन व्यापार में वृद्धि पर जोर दिया गया।
Engaging conversation today with @RepDavid Schweikert, Chairman of the House Joint Economic Committee.
— Amb Vinay Mohan Kwatra (@AmbVMKwatra) August 30, 2025
Shared India’s perspective and imperative of its energy security, including through increased hydrocarbon trade with the U.S. Briefed him on the importance of fair, balanced…
क्वात्रा ने कहा, " चर्चा के दौरान निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापारिक संबंधों के महत्व से अवगत कराया। और भारत के इस रुख को स्पष्ट करते हुए यूक्रेन में शांति बहाली के लिए बातचीत और कूटनीतिक कदम पर जोर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Yudh Abhyas 2025: अलास्का में US-भारत की सैन्य शक्ति का बेजोड़ प्रदर्शन
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login