ADVERTISEMENTs

कैट कैमक-विनय क्वात्रा की अहम वार्ता, ऊर्जा साझेदारी पर जोर

प्रतिनिधि कैट कैमक और भारत के राजदूत विनय क्वात्रा की चर्चा टैरिफ वॉर से इतर द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर केंद्रित रही।

प्रतिनिधि कैट कैमैक और विनय क्वात्रा /

अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक संघर्ष के बीच एक और अलास्का में संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास 2025 जारी है। इसक बीच प्रतिनिधि कैट कैमक और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने एक अहम वार्ता की। जिसमें तमाम द्वंदों के द्विपक्षीय मजबूती पर जोर दिया गया। 

अहम द्विपक्षीय वार्ता के बाद विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रतिनिधि कैमक के साथ द्विपक्षीय वार्ता साझा मूल्यों पर आधारित रही। एक्स पर एक पोस्ट में क्वात्रा ने कहा,  "प्रतिनिधि कैट कैमक के साथ एक सार्थक बातचीत हुई। हमने साझा मूल्यों पर आधारित भारत-यूएस द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। संबंधों के प्रति उनके मजबूत समर्थन की सराहना की। चर्चा के दौरान अमेरिका के साथ भारत की बढ़ती ऊर्जा साझेदारी पर जोर दिया गया।"

 



क्वात्रा ने इसके अलावा कांग्रेस की संयुक्त आर्थिक समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्वेइकर्ट के साथ भी बातचीत की। इस दौरान भारत के दृष्टिकोण और ऊर्जा सुरक्षा की अनिवार्यता पर चर्चा की गई। जिसमें अमेरिका के साथ हाइड्रोकार्बन व्यापार में वृद्धि पर जोर दिया गया।

 



क्वात्रा ने कहा, " चर्चा के दौरान निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापारिक संबंधों के महत्व से अवगत कराया। और भारत के इस रुख को स्पष्ट करते हुए यूक्रेन में शांति बहाली के लिए बातचीत और कूटनीतिक कदम पर जोर दिया गया। 

यह भी पढ़ें: Yudh Abhyas 2025: अलास्का में US-भारत की सैन्य शक्ति का बेजोड़ प्रदर्शन

 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video