ADVERTISEMENTs

टेक्सास यूनिवर्सिटी में जैन स्टडीज सेंटर स्थापित, $10 लाख खर्च

वर्धमान चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित जैन स्टडीज सेंटर टेक्सास यूनिवर्सिटी के एशियन स्टडीज डिपार्टमेंट नए शोध का बढ़ावा देगा।

टेक्सास में जैन स्टडीज सेंटर की स्थापना की गई। /

टेक्सास विश्वविद्यालय (University of Texas) में जैन स्टडीज सेंटर स्थापित किया गया। यह पहल JAINA की शैक्षणिक संपर्क समिति (ALC) द्वारा की गई। दरअसल, JAINA उत्तरी अमेरिका में जैन संघों का महासंघ है, जो जैन धर्म के अनुयायियों का संगठन है। इसके जरिए जैन धर्म और इसके अनुयायियों की पहचान को मजबूती देने के साथ कई सामाजिक कार्यों में योगदान दिया जाता है। 

जैन स्टडीज सेंटर की स्थापना विश्वविद्यालय के एशियाई अध्ययन विभाग में की गई है। यह एक प्रोफेसरशिप है, जैना ने इसके लिए  10 लाख डॉलर का अनुदान दिया है। बता दें कि जैना (JAINA) यह उत्तरी अमेरिका में जैन संघों का महासंघ है। इसकी अकादमिक संपर्क समिति (ALC) द्वारा समर्थित 24वीं अनुदानित पीठ ने यह वित्तीय प्रबंध किया है, जो दुनिया भर में जैन धर्म के सभी 24 तीर्थंकरों और आध्यात्मिक गुरुओं को सम्मानित करने का कार्य करती है। 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video