भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव का असर अब खेल जगत पर भी पड़ने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को घोषणा की कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया जा रहा है। यह निर्णय 9 मई को लिया गया, जब जम्मू के पास हुए धमाकों और सीमा पर बढ़ते संघर्ष के बीच धर्मशाला में एक मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया था।
बीसीसीआई ने कहा- राष्ट्र की अखंडता सर्वोपरि
बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान में कहा, “क्रिकेट हमारे देश की भावना है, लेकिन देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं। नई तिथियों और स्थलों की घोषणा जल्द की जाएगी।”
धर्मशाला में बीच में रोकना पड़ा मैच
गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था, जिसे 10.1 ओवर के बाद रोका गया। पहले इसे फ्लडलाइट खराबी बताया गया, लेकिन इसके कुछ घंटे पहले ही जम्मू से 200 किमी दूर हुए धमाकों की खबर आई थी। खिलाड़ियों को तुरंत टीम बसों में सुरक्षित बाहर निकाला गया, और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल को दर्शकों को स्टेडियम खाली करने का इशारा करते देखा गया।
यह भी पढ़ें- धर्मशाला में अचानक रद्द किया गया IPL मैच, स्टेडियम में ब्लैकआउट
तीन दिन से चल रहा है भारत-पाक टकराव
भारत ने शुक्रवार को बताया कि उसने रातभर पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन और तोप हमलों को नाकाम किया। उधर पाकिस्तान की ओर से नागरिकों के मारे जाने की खबरें भी सामने आई हैं। उधर, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मुकाबले भी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित कर दिए गए हैं।
अपने घर लौटेंगे विदेशी खिलाड़ी
आईपीएल का 10 टीमों वाला संस्करण 22 मार्च से शुरू हुआ था। अब तक 11 मैचों में गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16-16 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स को आज बेंगलुरु से भिड़ना था, जो अब रद्द है। प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में होने थे, और फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में निर्धारित था। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड और मिच मार्श जैसे खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 9 मई को एक बयान में कहा, “हम भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और अपने खिलाड़ियों से संपर्क में हैं।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शनिवार से ही स्वदेश लौट सकते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login