ADVERTISEMENTs

US के अप्रवासी AI संस्थानों में भारतीय मूल के फाउंडर के सबसे अधिक: रिपोर्ट

एक रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में शीर्ष 100 निजी तौर पर संचालित AI स्टार्टअप में अप्रवासी संस्थापकों की सबसे अधिक संख्या भारतीयों की है।

iStock Photo / istock Image

कैलिफोर्निया एआई उद्योगों के लिए केंद्र है। देश के कुल एआई स्टार्टअप्स में से 66 प्रतिशत कैलीफोर्निया में ही हैं। अकेले सैन फ्रांसिस्को में  26 प्रतिशत एआई संस्थान हैं। जबकि न्यूयॉर्क में 15 प्रतिशत और टेक्सास में 4 प्रतिशत हैं। इनमें से अप्रवासियों द्वारा स्थापित एआई संस्थान भी शामिल हैं, जिसमें सबसे अधिक संख्या भारतीय मूल के अमेरिकियों की है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब 2030 तक एआई से वैश्विक अर्थव्यवस्था में 15 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का योगदान मिलने की उम्मीद है।

AI-संचालित अप्रवासी प्लेटफॉर्म ड्रीम की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में शीर्ष 100 AI स्टार्टअप में से 62 की स्थापना कम से कम एक अप्रवासी ने की थी। जबकि शीर्ष 100 निजी AI स्टार्टअप में अप्रवासी संस्थापकों की सबसे अधिक संख्या भारतीयों की है। 1 जुलाई को जारी की गई रिपोर्ट में पाया गया कि भारतीय मूल के 23 संस्थापक अमेरिकी AI स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती दे रहे हैं। 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video