भारतीय मूल के कंप्यूटर वैज्ञानिक आदित्य ग्रोवर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2025 का 'Computers and Thought Award' प्रदान किया गया है। यह सम्मान International Joint Conference on Artificial Intelligence (IJCAI) द्वारा दिया जाता है, जो दुनिया भर के उभरते शोधकर्ताओं को AI क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित करता है।
ग्रोवर यूसीएलए (UCLA) के सैमुएली स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, को यह पुरस्कार जनरेटिव मॉडलिंग, रिप्रेजेंटेशन लर्निंग और रिइनफोर्समेंट लर्निंग को जोड़ने वाले उनके मौलिक शोध के लिए दिया गया है। उनका शोध वैज्ञानिक तर्क (scientific reasoning) को आगे बढ़ाने में मददगार माना गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login