22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम के पास बैसरन घाटी में एक दुखद आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें आतंकवादियों ने टूरिस्ट्स के एक समूह पर गोलीबारी की थी। जिसमें 26 टूरिस्ट्स की मौत हुई। इस घटना से भारत देश को हिलाकर रख दिया। जिसके बाद माना जाता रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा युद्ध हो सकता है। हालांकि पाकिस्तान से तनाव के बीच सरकारी अधिकारियों ने बताया कि भारत बुधवार को नकली नागरिक सुरक्षा अभ्यास (Mock Civil Defence Drills) करेगा, क्योंकि कश्मीर में हुए हमले के बाद क्षेत्रीय संघर्ष बढ़ने की आशंका है। जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें, इसमें नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इंफोर्मेशन मिनिस्ट्री के सीनियर एडवाइजर कंचन गुप्ता ने एक बयान में कहा, " होम मिनिस्ट्री ने कई राज्यों को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा है" आपको बता दें, भारत में पिछली बार मॉक ड्रिल साल 1971 में यानी 54 साल पहले हुई थी। उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था। मॉक ड्रिल के दौरान सभी लोगों को किसी भी इमरजेंसी स्थिति के दौरान एक्शन के लिए तैयार किया जाएगा और आपात स्थिति के बारे में लोगों को बताया भी जाएगा। इसी के साथ मॉक ड्रिल में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का परीक्षण, ब्लैकआउट के लिए तैयारी, दुश्मन के विमानों से बचाव के लिए संयंत्रों को ढंकने और छुपाने की ट्रेनिंग और हमले के संभावित स्थानों को खाली कराने का रिहर्सल कराई जाएगी।
नई दिल्ली ने 22 अप्रैल को भारत प्रशासित कश्मीर के पहलगाम टूरिस्ट्स प्लेस पर नागरिकों पर हुए हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया। हालांकि पाकिस्तान ने आरोपों को खारिज कर दिया है और बार-बार स्पष्ट किया है कि वह भारत के किसी भी आक्रमण का बलपूर्वक जवाब देगा। इस्लामाबाद ने सोमवार को कहा कि उसने दूसरा मिसाइल परीक्षण किया है, जो सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 120 किलोमीटर (75 मील) है।
सोमवार को ही भारतीय सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पार कई स्थानों पर रात भर पाकिस्तानी सैनिकों के साथ गोलीबारी की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल से यह हर रात हो रही है। बता दें, मुस्लिम बहुल कश्मीर (Muslim-majority Kashmir) 1947 में ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजित है, दोनों ही विवादित क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों पर शासन करते हैं और पूरे क्षेत्र पर अपना दावा करते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login