ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारत सरकार चलाएगी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस, मुफ्त में भारत घूमने का मौका

ट्रेन यात्रा का पूरा खर्च भारत सरकार उठाएगी। इतना ही नहीं, पात्र पीआईओ नागरिकों को उनके देश वापस जाने लिए हवाई किराए में 90 प्रतिशत सब्सिडी भी देगी।

यह ट्रेन 9 जनवरी 2025 को भारत की राजधानी नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। / X/@PBDConvention

भारत सरकार नए साल में भारतीय मूल के लोगों (पीआईओ) को मुफ्त में भारत घूमने का मौका देने जा रही है। इसके लिए अगले साल जनवरी में विशेष प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस चलाई जाएगी। 

यह ट्रेन 9 जनवरी 2025 को भारत की राजधानी नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। और तीन सप्ताह तक भारत के प्रमुख ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। यह ट्रेन खासतौर से 45 से 65 वर्ष की आयु के भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ) के लिए है। 

इस पर्यटक ट्रेन का उद्देश्य भारतीय प्रवासियों को उनकी सांस्कृतिक जड़ों से फिर से जोड़ना है। भारतीय विदेश मंत्रालय, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के साथ साझेदारी में प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना (पीटीडीवाई) योजना के तहत इस ट्रेन को चलाने जा रहा है। 

यह ट्रेन अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, महाबलीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कोच्चि, गोवा, एकता नगर (केवडिया), अजमेर, पुष्कर और आगरा में रुकेगी। इस ट्रेन में यात्रियों की कुल क्षमता 156 होगी। 

ट्रेन यात्रा का पूरा खर्च भारत सरकार उठाएगी। इतना ही नहीं, पात्र पीआईओ नागरिकों को उनके देश तक वापस जाने लिए हवाई किराए में 90 प्रतिशत सब्सिडी भी देगी। इस तरह यात्रियों को अपने घरेलू देशों से भारत यात्रा के लिए हवाई किराए का केवल 10 प्रतिशत ही देना होगा। 

अधिकारियों का कहना है कि यह पहल भारतीय प्रवासियों को उनकी विरासत और आध्यात्मिक स्थलों से रूबरू कराने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी। इस पहल का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत बनाना है। 

Comments

Related