ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतीय उद्यमी ने प्रवासी उद्यमियों के लिए बने वेंचर कैपिटल फंड में किया बड़ा निवेश

शंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय मूल के उद्यमियों के प्रदर्शन और प्रतिभा की कोई तुलना नहीं है।

अनमोल गोयल (बाएं) और सिद्धार्थ शंकर (दाएं)  / Instagram/@sid_mastermind

भारतीय अरबपति उद्यमी सिद्धार्थ शंकर ने प्रवासी भारतीय उद्यमियों को समर्थन देने वाले वेंचर कैपिटल फंड आर्या वेंचर्स में 5 लाख डॉलर यानी लगभग 4 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह फंड यूके और अमेरिका में उभर रहे भारतीय मूल के टेक उद्यमियों को शुरुआती चरण में पूंजी उपलब्ध कराता है। यह निवेश फंड के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है जिसकी कुल निधि 10 मिलियन डॉलर है। इस फंड की शुरुआत अनमोल गोयल ने की है।

सिद्धार्थ शंकर कोमर्ज के ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं। शंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय मूल के उद्यमियों के प्रदर्शन और प्रतिभा की कोई तुलना नहीं है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में 2018 से अब तक बने 358 यूनिकॉर्न में से 72 यूनिकॉर्न भारतीय मूल के उद्यमियों ने बनाए हैं जिनकी कुल कीमत 195 बिलियन डॉलर से भी अधिक है। अमेरिकी आबादी का सिर्फ 2.1 प्रतिशत होने के बावजूद भारतीय मूल के उद्यमियों ने 19 प्रतिशत यूनिकॉर्न बनाए हैं।

शंकर ने उन कई भारतीय उद्यमियों का उल्लेख किया जिन्होंने एक से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियों की स्थापना की है। उन्होंने मोहत अरोन (Nutanix, Cohesity), ज्योति बंसल (AppDynamics, Harness), अशुतोष गर्ग (Bloomreach, Eightfold.ai) का जिक्र किया और इंस्टाग्राम पर लिखा कि प्रतिभा असंदिग्ध है। उपलब्धियां खुद बोलती हैं। समय बिल्कुल सही है। अपने समुदाय के उन उद्यमियों का समर्थन करने को उत्साहित हूं जो भविष्य की तकनीक बना रहे हैं।

शंकर के अनुसार आर्या वेंचर्स का वर्तमान पोर्टफोलियो अच्छी वृद्धि दिखा रहा है और कई स्टार्टअप्स ने अगला निवेश दौर भी ऊंचे मूल्यांकन पर हासिल किया है। फंड कई संभावनाशील स्टार्टअप्स के साथ बातचीत कर रहा है जिनमें कई वाई कॉम्बिनेटर और अन्य प्रमुख वेंचर फंड्स द्वारा समर्थित कंपनियां शामिल हैं।

आर्या वेंचर्स का लक्ष्य विशेष रूप से AI और टेक सेक्टर की उन कंपनियों को बढ़ावा देना है जहां भारतीय मूल की प्रतिभा तेजी से उभर रही है। यह निवेश न सिर्फ प्रवासी भारतीय उद्यमियों के लिए अवसरों को बढ़ाएगा, बल्कि वैश्विक टेक उद्योग में भारतीय नेतृत्व की भूमिका को और मजबूत करेगा।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video