ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

न्यू डेमोक्रेट कोएलिशन में शामिल हुए भारतवंशी सांसद सुहास सुब्रमण्यम, जताई प्रतिबद्धता

एनडीसी के सदस्यों की संख्या अब 100 से अधिक हो चुकी है। इसका मतलब कि हाउस में डेमोक्रेटिक कॉकस के आधे से अधिक मेंबर इसके सदस्य हैं।

वर्जीनिया से हाल ही में निर्वाचित भारतीय अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम न्यू डेमोक्रेट कोएलिशन (एनडीसी) में शामिल हो गए हैं। यह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में व्यावहारिक, समाधान संचालित नीतियों को बढ़ावा देने वाला डेमोक्रेट्स का प्रमुख ग्रुप है।

सुहास सुब्रमण्यम ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में एनडीसी के अमेरिकियों को वास्तविक द्विदलीय नतीजे देने के मिशन पर चर्चा की। एनडीसी द्वारा नए सदस्यों के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सुब्रमण्यम ने लोगों के बीच खाई को पाटने और जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य देखभाल और आर्थिक विकास संबंधी नीतियों को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

न्यू डेमोक्रेट गठबंधन इस वक्त सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी के सबसे बड़े गुटों में से एक है। यह मुख्य रूप से स्वच्छ ऊर्जा, स्वास्थ्य देखभाल का विस्तार और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने संबंधी नीतियों की वकालत करता है। 

निर्वाचित अध्यक्ष ब्रैड श्नाइडर ने गठबंधन को अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और मिडिल क्लास को समृद्ध करने की नीतियों का चैंपियन करार दिया। एनडीसी के सदस्यों की संख्या अब 100 से अधिक हो चुकी है। इसका मतलब कि हाउस में डेमोक्रेटिक कॉकस के आधे से अधिक मेंबर इसके सदस्य हैं।

वर्जीनिया के 10वें कांग्रेसी जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले सुब्रमण्यम वर्जीनिया और व्यापक पूर्वी तट से निर्वाचित होने वाले पहले भारतीय अमेरिकी सांसद हैं। सांसद बनने से पहले वर्जीनिया राज्य के सीनेटर के रूप में उन्होंने टेक सॉल्यूशन और आर्थिक इनोवेशन को बढ़ावा दिया था।



Comments

Related