ADVERTISEMENTs

भारतीय-अमेरिकी अजीत सिंह हार्बिंजर हेल्थ के नए सीईओ नियुक्त

डायग्नॉस्टिक्स इंडस्ट्री में लंबे अनुभव वाले अजीत सिंह ने पहले सीमेंस और कई वेंचर्स में नेतृत्व किया है।

भारतीय-अमेरिकी अजीत सिंह /

अमेरिका की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी हार्बिंजर हेल्थ और केंब्रिज स्थित इनोवेशन फर्म फ्लैगशिप पायनियरिंग ने भारतीय-अमेरिकी कार्यकारी अजीत सिंह को फ्लैगशिप का सीईओ-पार्टनर और हार्बिंजर हेल्थ का नया सीईओ नियुक्त किया है। वे 2024 से हार्बिंजर के बोर्ड मेंबर रहे हैं और अब स्टीफन हान की जगह लेंगे, जो सीईओ एमेरिटस और स्पेशल एडवाइजर के तौर पर बोर्ड में बने रहेंगे।

डायग्नॉस्टिक्स इंडस्ट्री में लंबे अनुभव वाले अजीत सिंह ने पहले सीमेंस और कई ऑन्कोलॉजी-केंद्रित वेंचर्स में नेतृत्व किया है। वे इस समय पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं जब हार्बिंजर खून से कैंसर की शुरुआती पहचान करने वाले टेस्ट के विकास को आगे बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें-  डेंटिस्ट जसकिरन ग्रेवाल कैलिफोर्निया डेंटल बोर्ड में नियुक्त

अजीत सिंह ने कहा, कैंसर की शुरुआती पहचान ऑन्कोलॉजी की सबसे बड़ी लेकिन अब तक अनसुलझी चुनौती है। हार्बिंजर हेल्थ के पास कैंसर के शुरुआती जैविक संकेतों की गहरी समझ, एडवांस सीक्वेंसिंग टेक्नोलॉजी और AI की शक्ति के साथ इसे सुलझाने का अनोखा मौका है। मैं इस टीम का नेतृत्व करके गर्व महसूस कर रहा हूं, ताकि हम जल्द पहचान के जरिए लाखों जिंदगियां बचा सकें।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video