भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 17 अगस्त को न्यूयॉर्क में भारत दिवस परेड का आयोजन किया गया। दावा किया जाता है कि यह भारत के बाहर सबसे बड़ा परेड समारोह था। इस अवसर पर भारतीय फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा को 2025 के ग्रैंड मार्शल के रूप में सम्मानित किया गया।
इस वर्ष न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास की झांकी में 'विकसित भारत 2047' थीम प्रदर्शित की गई, जो भारत के स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक एक विकसित राष्ट्र बनने के दृष्टिकोण को दर्शाती है। इस समारोह में बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी और डिजिटल परिवर्तन में भारत की तीव्र प्रगति पर प्रकाश डाला गया, जो समृद्धि, समावेशिता और स्थिरता की ओर देश की यात्रा का प्रतीक है।
Celebrating the 79th Independence Day at the India Day Parade in New York, the largest parade celebration outside India.
— India in New York (@IndiainNewYork) August 17, 2025
We extend our sincere thanks to Congressman @RepShriThanedar, Mayor @NYCMayor Eric Adams, and Member of Parliament Shri Satnam Singh Sandhu @satnamsandhuchd ,… pic.twitter.com/WIVQjFPiNk
न्यूयॉर्क में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय और स्थानीय लोग मौजूद रहे। आयोजन में भारतीय अमेरिका कांग्रेसी श्री थानेदार, न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स, भारतीय सांसद सतनाम सिंह संधु उपस्थित रहे। FIA की ओर से आयोजित इस समारोह में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था।
टाइम स्क्वायर पर लोगों के हुजूम के बीच रंगारंग कार्यक्रम के साथ भारतीय तिरंगा फहराया गया और परेड निकाली गई। परेड में भारतीय संस्कृति के कलात्मक रंग सभी को भा रहे थे।
More glimpses from the Flag Hoisting Ceremony at Times Square, organised by FIA @FIANYNJCTNE in collaboration with the Consulate General of India, New York, to mark India’s 79th Independence Day. @binaysrikant76 @satnamsandhuchd @TheDeverakonda @ankurbvaidya@MEAIndia… pic.twitter.com/PegaCWSJ55
— India in New York (@IndiainNewYork) August 17, 2025
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय यहां न्यूयॉर्क शहर में एकत्रित हुए हैं। भारत की आजादी का जश्न मनाया जा रहा है... न्यूयॉर्क के मेयर भी यहां मौजूद हैं।
The heart of New York — Times Square — witnessed the Tricolour as Consul General @binaysrikant76 hoisted the National Flag at a ceremony organized by FIA @FIANYNJCTNE to mark India’s 79th Independence Day. Special thanks to Member of Parliament Shri Satnam Singh Sandhu… pic.twitter.com/jXDWZXAJD8
— India in New York (@IndiainNewYork) August 16, 2025
फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (FIA) के अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने कहा कि अपने साथी भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ यहां उपस्थित होना हमारे लिए गर्व की बात है। इस समारोह में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय शामिल हुए हैं। हम इस आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए पिछले 43 वर्षों से FIA पर समुदाय द्वारा दिए गए प्रयासों और विश्वास की सराहना और समर्थन करते हैं। भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है, इसलिए प्रत्येक प्रवासी सदस्य की जिम्मेदारी है कि वह दोनों देशों के बीच एक सेतु का काम करे।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login