मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन और दूसरे दिन की शुरुआत में कई अहम मोड़ देखने को मिले। भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने चाय तक बिना विकेट गंवाए 77 रन बना लिए।
इंग्लैंड की आक्रामक शुरुआत
ओपनर ज़ैक क्रॉली (84) और बेन डकेट (43*) ने इंग्लैंड को तेज शुरुआत दिलाई। खासतौर पर डकेट ने डेब्यूटेंट अंशुल कम्बोज की पहली ही ओवर में तीन चौके जड़े। मोहम्मद सिराज और कम्बोज दोनों महंगे साबित हुए और इंग्लैंड ने पहले 14 ओवर में तेजी से रन बटोरे। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने क्रॉली के रूप में पहला विकेट गंवाया। रविंद्र जडेजा को सफलता मिली।
स्टोक्स की घातक गेंदबाजी
इससे पहले भारत की पारी के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 24 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट झटके। यह उनका 2017 के बाद पहला टेस्ट फाइव-फॉर है। उन्होंने शार्दुल ठाकुर (41), वॉशिंगटन सुंदर (27) और अंशुल कम्बोज (0) को आउट किया।
यह भी पढ़ें- IIT इंदौर में दो नए स्कूल शुरू, जलवायु और हेल्थकेयर पर फोकस
पंत की हिम्मत को सलाम
विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने चोट के बावजूद हिम्मत दिखाते हुए 54 रनों की जुझारू पारी खेली। बुधवार को एक यॉर्कर पर चोटिल होकर 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद गुरुवार को वह फिर मैदान पर उतरे। उन्होंने 69 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, जिसमें जोफ्रा आर्चर पर लगाया गया एक शानदार छक्का भी शामिल था। अंततः आर्चर ने ही उन्हें बोल्ड किया।
भारत की पारी का हाल
भारत ने दिन की शुरुआत 264/4 से की लेकिन जल्द ही रविंद्र जडेजा (20) को जोफ्रा आर्चर ने चलता किया। ठाकुर और पंत ने कुछ देर तक मोर्चा संभाला, लेकिन स्टोक्स और आर्चर की धारदार गेंदबाज़ी ने भारत को 358 पर समेट दिया। आर्चर को 3 और क्रिस वोक्स को 1 विकेट मिला।
इतिहास के खिलाफ स्टोक्स का दांव
इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट इतिहास के लिहाज से जोखिम भरा था, क्योंकि यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने वाली कोई टीम आज तक टेस्ट मैच नहीं जीती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login