ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

राष्ट्रपति चुनाव: 90 से ज्यादा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हैरिस को समर्थन का किया ऐलान

हैरिस को सपोर्ट करने वाले इन अधिकारियों में येल्प और चोबानी के चीफ एग्जिक्यूटिव, अरबपति मार्क क्यूबा, 21 सेंचुरी फॉक्स के पूर्व सीईओ जेम्स मर्डोक, अर्विन 'मैजिक' जॉनसन के अलावा पेप्सिको, फोर्ड मोटर्स और याहू के पूर्व सीईओ भी हैं।

90 से ज्यादा कंपनियों के अधिकारियों ने हैरिस के समर्थन में पत्र लिखा है। / REUTERS/Brian Snyder

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल की डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस को न सिर्फ आम अमेरिकियों का बल्कि नामी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को 90 से ज्यादा कंपनियों के बड़े पदाधिकारियों ने हैरिस के प्रति अपने समर्थन का खुलासा किया। 

हैरिस को सपोर्ट करने वाले इन पदाधिकारियों में येल्प और चोबानी के चीफ एग्जिक्यूटिव के साथ-साथ पेप्सिको, फोर्ड मोटर्स और याहू के पूर्व सीईओ शामिल हैं। इनमें खेल और निवेश सेक्टर के शीर्ष अधिकारी भी हैं। 

हैरिस की कैंपेन टीम की ओर से उपलब्ध कराए गए इस लेटर के अनुसार, अरबपति मार्क क्यूबा, 21 सेंचुरी फॉक्स के पूर्व सीईओ जेम्स मर्डोक और अर्विन 'मैजिक' जॉनसन ने हैरिस का समर्थन किया है। 

इनके अलावा मर्क, एटना, गोडैडी, ब्लैकस्टोन और स्टारबक्स के पूर्व चीफ एग्जिक्यूटिव्स के अलावा एमर्सन कलेक्टिव की प्रमुख व एप्पल के पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी हैरिस के सपोर्ट में सामने आए हैं। 

इन सभी ने संयुक्त पत्र में कहा है कि उन्हें विश्वास है कि 5 नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का सामना करने जा रहीं डेमोक्रेट प्रत्याशी हैरिस अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और अमेरिकी लोकतंत्र की रक्षा का काम करती रहेंगी। 

उन्होंने पत्र में लिखा है कि हैरिस का अमेरिका में व्यापारिक निवेश को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है कि अमेरिकी कारोबारी वैश्विक बाजार में दमदारी से प्रतिस्पर्धा करें और जीत हासिल करें।

ग्रुप ने आगे कहा कि उसे उम्मीद है कि हैरिस कानून के शासन, स्थिरता और बेहतर कारोबारी को माहौल सुनिश्चित करने वाली निष्पक्ष और लाभकारी नीतियों को आगे बढ़ाती रहेंगी। वह हर अमेरिकी को अपने सपनों को पूरा करने का अवसर देने का प्रयास करेंगी।

बता दें कि कमला हैरिस के इकनोमिक प्लान में अधिकांश अमेरिकियों के लिए करों में कटौती, किराने के समान की महंगाई से निपटने, आवास और नए बाल कर क्रेडिट की पेशकश आदि शामिल हैं। वह कॉर्पोरेट टैक्स की दर 21 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का भी समर्थन कर रही हैं। 

Comments

Related