ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

हॉलिडे हार्टब्रेक: इमिग्रेशन डर से भारतीय अमेरिकियों ने घटाईं छुट्टी यात्राएं

अमेरिका के पोर्ट ऑफ़ एंट्री पर हालिया बदलाव और गैर-प्रवासियों से लेकर ग्रीन कार्ड धारकों तक पर बढ़ी जांच इस हिचकिचाहट की मुख्य वजह है।

प्रतीकात्मक तस्वीर / image provided

इस हॉलिडे बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकियों ने भारत लौटने की अपनी योजनाओं में कटौती की है। अमेरिका में कड़े होते इमिग्रेशन नियमों और पुनः प्रवेश को लेकर अनिश्चितता ने लोगों में गहरी आशंका पैदा कर दी है। भावनात्मक रूप से परिवार से मिलने की इच्छा और अमेरिका में नौकरी एवं वीज़ा सुरक्षा बनाए रखने की मजबूरी—इन दोनों के बीच लोग उलझे हुए हैं।

रीएंट्री को लेकर बढ़ी चिंता
अमेरिका के पोर्ट ऑफ़ एंट्री पर हालिया बदलाव और गैर-प्रवासियों से लेकर ग्रीन कार्ड धारकों तक पर बढ़ी जांच इस हिचकिचाहट की मुख्य वजह है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) अधिकारी अब डिजिटल हिस्ट्री, निवास के प्रमाण और अन्य दस्तावेजों की अधिक सख्ती से जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में लॉन्च हुई याकूब मैथ्यू की ‘Seeking the Infinite: Maha Kumbh 2025’

न्यूयॉर्क में कार्यरत 35 वर्षीय एच-1बी वीज़ा धारक निवेश बैंकर अक्षय एस बताते हैं, 'मैं हर साल दिवाली और क्रिसमस पर घर जाता था, लेकिन इस बार डर इतना ज्यादा है कि मैं यात्रा नहीं कर रहा। कंपनी ने भी साफ कहा है कि यात्रा ‘आपके अपने जोखिम पर’ है और रोके जाने पर ‘आप खुद जिम्मेदार’ होंगे।' उन्होंने बताया कि कई नियोक्ताओं ने अपने कर्मचारियों को यात्रा करने से मना कर दिया है, विशेषकर उन लोगों को जो रिमोट वर्क से जुड़े हैं—क्योंकि ऐसे कई मामलों में वापस लौटने पर वीज़ा रद्द होने या लंबी पूछताछ का सामना करना पड़ा है।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video