ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

IND vs ENG मैच में अंपायर से नाराजगी पर पंत को ICC की फटकार

भारत के उपकप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को आईसीसी के आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार दी गई है।

ऋषभ पंत / X/@RishabhPant17

भारत-इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी हार मिली। इस मैच में भारत के उपकप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को आईसीसी के आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार दी गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गेंद को ज़मीन पर फेंकने पर मिला दंड
यह घटना 22 जून को इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान घटी, जब बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक क्रीज पर थे। उस समय पंत गेंद की हालत को लेकर अंपायर्स से चर्चा कर रहे थे। आईसीसी के मुताबिक, "जब अंपायरों ने गेंद को गेज से जांचने के बाद बदलने से इनकार कर दिया, तो पंत ने नाराज़गी दिखाते हुए गेंद को ज़मीन पर फेंक दिया।" यह आचरण आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन में आता है। 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया, टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त

पंत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा दिए गए दंड को स्वीकार कर लिया। यह पिछले 24 महीनों में पंत का पहला ऐसा उल्लंघन है, जिसके चलते उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया है।

मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन
हालांकि मैदान पर पंत ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 134 और 118 रन बनाकर इतिहास रच दिया। वह टेस्ट इतिहास में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने हैं। इससे पहले यह कारनामा केवल जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने किया था।

 

Comments

Related