ADVERTISEMENTs

'Bend It Like Beckham' मूवी का बनेगा सीक्वल

मूवी 'बेंड इट लाइक बेकहम' 22 साल पहले रिलीज हुई थी, जो एक युवा ब्रिटिश-भारतीय युवती को लेकर एक कॉमेडी-ड्रामा है।

फिल्म बेंड इट लाइक बेकहम (बाएं) और गुरिंदर चड्ढा (दाएं) का स्क्रीनशॉट / Fox searchlight pictures and Wikimedia commons

'बेंड इट लाइक बेकहम' एक ब्रिटिश-भारतीय युवती जेस की लाइफ पर आधारित है, जो फुटबॉल के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए सांस्कृतिक बंधनों को तोड़कर आगे बढ़ती है। फिल्म अपनी पहचान स्थापित करने के प्रयासों के बीच परिवार और लैंगिक रूढ़िवादिता के बीच संघर्ष पर केंद्रित है। फिल्म के साथ कॉमेडी का तड़का भी है, जिसको लेकर दो दशक बाद अब एक सीक्वेल के निर्माण का ऐलान किया गया है। 

मूवी 'बेंड इट लाइक बेकहम' वर्ष 2002 में रिलीज हुई थी। इसमें एक्टर परमिंदर नागरा और एक्ट्रेस कीरा नाइटली ने अभिनय किया था। इसके निर्देशक गुरिंदर चड्ढा ने हाल ही में मूल का सीक्वेल बनाने की घोषणा की और कहा, "मैं मूवी 'बेंड इट लाइक बेकहम' के मूल पात्रों को फिर से स्क्रीन पर देखने, स्टोरी को पुनर्जीवित करने और उस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हूं जिसने महिलाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में मदद की।"

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video