India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सिरीज में अब चार मुकाबले पूरे हो चुके हैं। इसमें चौथा मैच ड्रा रहा। जबकी इसे पहले खेले गए तीन मुकाबलों में एक में भारत और 2 में इंग्लैंड को जीत हासिल हुई है। ऐसे में सिरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। ऐसे में अब पांचवां मुकाबले में टीम इंडिया सिरीज में बराबरी की कोशिश करेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम सिरीज पर कब्जे के लिए पूरी ताकत के साथ फील्ड में उतरेगी।
मैनचेस्टर की ग्राउंड पर खेले गए सिरीज के चौथे मुकाबले में भी इंग्लैंड और भारत दोनों टीमें फाइट करती दिखीं। भारत के लिए ये मुकाबला ड्रा होना किसी जीत से कम नहीं रहा,क्योंकि इसे हारने के साथ ही टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फिर जाता और सिरीज में इंग्लैंड को 3-1 की अजेय बढ़त मिल जाती।
चौथा टेस्ट इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। इसके जवाब में भारत केएल राहुल-शुभमन गिल और फिर रविंद्र जडेजा-वॉशिंगटन सुंदर के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत मैच के अंतिम दिन दूसरी पारी में बढ़त हासिल करने में सफल रहा, जिससे इंग्लैंड का मैच जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
मैनचेस्टर मैच ड्रा होने के बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, "जब भारत-इंग्लैंड की बात आती है, तो ओल्ड ट्रैफर्ड सीरीज को जीवंत बनाए रखने के लिए जाना जाता है।"
तेंदुलकर ने कहा कि राहुल, गिल, जडेजा और सुंदर ने "शानदार जज्बा और जुझारूपन" दिखाया।
वहीं भारती न्यूज प्लेटफॉर्म द टाइम्स ऑफ इंडिया ने मैनचेस्टर मैच को लेकर अपनी खबर को "जीत जैसा एहसास देने वाला ड्रॉ" शीर्षक दिया, जबकि espncricinfo.com ने कहा कि यह "शानदार वापसी" थी।
इंग्लैंड ने शनिवार को पहली पारी में 669 रन का स्कोर खड़ाकर 311 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 238 गेंद में 103 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आर्चर ने अपना शिकार बनाया। वॉशिंगटन सुंदर (101) और रविंद्र जडेजा (107) ने शतकीय पारी खेली।
जबकी टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 425 रन बनाए। भारत की ओर से शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतक लगाया।
हालांकि भारत की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का विकेट गंवा दिया। तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच 421 गेंद में 188 रन की साझेदारी हुई। जिसके बाद मैच में जान आई। इस लंबी साझेदारी को बेन स्टोक्स ने केएल राहुल का विकेट लेकर तोड़ा। केएल ने दूसरी पारी में 230 गेंद खेली और 90 रन पर ऑउट हुए। जबकी कैप्टन शुभमन गिल 103 रन पर ऑउट हुए। उन्होंने इस पारी में कुल 238 गेंद खेली। गिल का विकेट आर्चर ने झटका।
यह भी पढ़ें: 'Bend It Like Beckham 2': मूवी 'बेंड इट लाइक बेकहम' का बनेगा सीक्वल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login