ADVERTISEMENTs

राजस्थान से पंजाब तक पाक के ड्रोन हमले, भारत दे रहा मुंह तोड़ जवाब

रात के वक्त पाकिस्तान ने राजस्थान और पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर, तरनतारन में ड्रोन से हमले किए हैं। भारत मुंह तोड़ जवाब दे रहा है।

पाकिस्तान के ड्रोन अटैक / x/aanand_krishnaa

भारत से लगातार मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार रात उसने एक बार फिर राजस्थान और पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर और तरनतारन में ड्रोन से हमले किए हैं। सोशल मीडिया पर इन हमलों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें धमाकों की आवाजें, जलते वाहन और दहशतजदा लोग साफ नजर आ रहे हैं।

पोकरण और जैसलमेर में दो हमले
रक्षा सूत्रों के अनुसार, राजस्थान के पोकरण और जैसलमेर में महज 30 मिनट के अंतराल में दो ड्रोन हमले किए गए। पहला हमला रात 8:28 बजे हुआ।दूसरा हमला रात 9:02 बजे दर्ज किया गया। इन हमलों में सैन्य गतिविधियों को टारगेट किया गया, हालांकि समय रहते इनका असर सीमित कर दिया गया।

बाड़मेर पर दो और हमले
इसके कुछ ही देर बाद, बाड़मेर में भी दो ड्रोन हमले दर्ज किए गए। एक हमला उत्तरलिया एयरबेस स्टेशन के पास हुआ। दूसरा जस्सी सैन्य छावनी के समीप किया गया। इन हमलों का मकसद स्पष्ट रूप से भारतीय सैन्य ढांचे को भेदने का प्रयास था, जो नाकाम रहा।

यह भी पढ़ें- भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- पाक ने तुर्की मेड ड्रोन से किया हमला, सेना ने किया नाकाम

फिरोजपुर: आवासीय इलाके में गिरा पाकिस्तानी ड्रोन
सबसे चौंकाने वाली घटना पंजाब के फिरोजपुर से सामने आई, जहां एक पाकिस्तानी ड्रोन ने आवासीय क्षेत्र को निशाना बनाया। खाई फेमें की गांव में एक कार पर जलता हुआ मलबा गिरा, जिससे तीन लोग घायल हो गए, इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार के पास मौजूद एक मवेशी भी झुलस गया।

घायलों की पहचान लखविंदर सिंह समेत तीन लोगों के रूप में हुई है। सभी को तत्काल पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. कमल बाघी, अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने घायलों के इलाज की पुष्टि की है। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया , “शुरुआती जांच में घटनास्थल से ड्रोन के टूटे हुए हिस्से बरामद हुए हैं।"

15 मई तक बंद रहेंगे 24 एयरपोर्ट
पाकिस्तान की इन लगातार ड्रोन घुसपैठ और हमलों को देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देश के 24 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है। इनमें सीमावर्ती राज्य और सैन्य दृष्टि से महत्वपूर्ण एयरफील्ड्स शामिल हैं। सभी राज्यों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//