ADVERTISEMENTs

24 एयरपोर्ट को 15 मई तक बंद रखेगा भारत, जान लें नाम

भारत ने 24 एयरपोर्ट को 15 मई सुबह 5:29 बजे तक बंद रखने का ऐलान किया है। पहले ये तारीख 10 मई थी। बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण ये निर्णय लिया गया है।

एयरपोर्ट / Wikimedia Commons


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, ऐसे में लेटेस्ट अपडेट के अनुसार भारत ने 24 एयरपोर्ट को बंद करने की घोषणा की है। ये सभी एयरपोर्ट  15 गुरुवार सुबह 5.29 बजे तक बंद रहेंगे। बता दें, इससे एक दिन पहले ही भारत सरकार ने घोषणा की थी कि भारत के उत्तरी, पश्चिमी और मध्य के एयरपोर्ट  10 मई तक बंद रहेगें, लेकिन भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

बता दें, पहलगाम आतंकी हमले का हिसाब बराबर करने के लिए भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल छोड़कर ढेर कर दिया था। जिसके बाद 7-8 मई को देर रात पाकिस्तान की ओर से 15 शहर, जिनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़ और भुज जैसे  शामिल है, वहां पर र मिसाइल और ड्रोन अटैक किए गए लेकिन  भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया।

बता दें, भारत सरकार ने 24 हवाई अड्डों की लिस्ट जारी की, जिन्हें नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। इनमें पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा के पास जोधपुर, लुधियाना और अमृतसर शहर भी शामिल हैं। एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट सहित भारत की कुछ सबसे बड़ी एयरलाइनों ने 7 मई से अब तक 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं।

भारतीय एयरलाइनों ने अन्य हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाले यात्रियों को सलाह जारी की है, सभी सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करें और  प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचने को कहा गया है।


15 मई तक बंद रहेंगे भारत के 24 एयरपोर्ट, जान लें नाम


1-चंडीगढ़
2-श्रीनगर
3-अमृतसर
4-लुधियाना
5-भुंतर
6-किशनगढ़
7-पटियाला
8 - शिमला
9-कांगड़ा-गग्गल
10- बठिंडा
11-जैसलमेर
12-जोधपुर
13- बीकानेर
14- हलवारा
15-पठानकोट
16-जम्मू
17 - लेह
18 - मुंद्रा
19- जामनगर
20- हीरासर
21- पोरबंदर
22- केशोद
23- कांडला
24 - भुज

 

 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//