ADVERTISEMENTs

US में प्रवासियों के लिए बदलाव की राह दिखाएगा ‘ओपन एटलस समिट 2025’

समिट का मकसद सिर्फ बेहतर इंटरव्यू स्किल्स देना नहीं, बल्कि प्रवासियों के लिए अमेरिका में सफलता को लेकर सोचने के तरीके में स्थायी बदलाव लाना है।

ओपन एटलस समिट 2025 / Open Atlas Summit


15 और 16 अगस्त को मिलपिटास के इंडिया कम्युनिटी सेंटर में ‘ओपन एटलस समिट 2025’ का आयोजन होगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 750 से अधिक उच्च-कौशल वाले प्रवासी एक साथ जुटेंगे, जहां प्रवासियों को अमेरिकी इमिग्रेशन सिस्टम की चुनौतियों से निपटने, करियर में आगे बढ़ने और सांस्कृतिक बाधाओं को पार करने के लिए रणनीतियां साझा की जाएंगी।

इस कार्यक्रम के आयोजक निकिन थरन और सौंदर्या बालासुब्रमणि का कहना है कि समिट का मकसद सिर्फ बेहतर रिज़्यूमे या इंटरव्यू स्किल्स देना नहीं है, बल्कि प्रवासियों के लिए अमेरिका में सफलता को लेकर सोचने के तरीके में स्थायी बदलाव लाना है।

यह भी पढ़ें- EducationUSA के स्टडी फेयर: 17 अगस्त तक 8 भारतीय शहरों में होंगे आयोजित

पहला दिन – मेलजोल और मनोरंजन
समिट की शुरुआत पहले दिन शाम को कॉमेडी शो, नेटवर्किंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगी, ताकि प्रतिभागी एक-दूसरे से सहज होकर जुड़ सकें।

Open Atlas Summit / समित में इनके गेस्ट लेक्चर होंगे।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video