ADVERTISEMENTs

भारत ने OIC के बयान को किया खारिज, पाक पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप

रणधीर जायसवाल ने कहा, यह पाकिस्तान का एक और प्रयास है, जो लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद में संलिप्त रहा है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल /

भारत ने न्यूयॉर्क में OIC (Organisation of Islamic Cooperation) समूह द्वारा जारी बयान की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया प्रश्नों के जवाब में कहा कि यह बयान पाकिस्तान के इशारे पर जारी किया गया है और यह पहलगाम आतंकवादी हमले तथा उसकी सीमा पार संबंधों को नकारने वाला एक बेतुका बयान है।

जायसवाल ने कहा, "यह पाकिस्तान का एक और प्रयास है, जो लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद में संलिप्त रहा है, OIC समूह को गुमराह करके अपने हित में बयान जारी करवाने का। हम OIC के उन मामलों में हस्तक्षेप को खारिज करते हैं जो भारत के आंतरिक मामले हैं।"

यह भी पढ़ें- अमेरिकी नेताओं ने आतंकवाद पर जताई चिंता, पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल

भारत ने इस बयान को पाकिस्तान की साजिश बताते हुए स्पष्ट किया कि OIC को अपने एजेंडे के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। यह घटना एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को बढ़ाने वाली साबित हो रही है।

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान पर सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया था। OIC के इस बयान को भारत ने पाकिस्तान की ओर से एक और विवादास्पद कदम बताया है। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//