लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को सिर्फ 6 रन से हराकर सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ कर दी। यह टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से भारत की सबसे छोटी जीत है। मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके और जीत के नायक बने। उन्होंने अंतिम दिन सुबह के सत्र में 3 विकेट सिर्फ 9 रन देकर भारत की जीत की नींव रख दी।
आखिरी दिन का रोमांच
इंग्लैंड ने मैच के आखिरी दिन 339/6 से शुरुआत की थी और उन्हें जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 28 रन के भीतर 4 विकेट चटका दिए। सिराज ने जेमी स्मिथ को पवेलियन भेजा और फिर अगली ही गेंद पर गस एटकिंसन से बढ़िया अपील की, लेकिन वह बच निकले।
इसके बाद जेमी ओवरटन को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को गहरी मुश्किल में डाल दिया। आखिरकार, सिराज ने एटकिंसन (17 रन) को बोल्ड कर भारत को जीत दिलाई और जश्न का माहौल बन गया।
यह भी पढ़ें- FIH Hockey World Cup: फाइनल में भिडेंगी अमेरिका, अर्जेंटीना की महिला टीम
सिराज का प्रदर्शन
पूरी सीरीज़ में सिराज ने सबसे ज़्यादा 23 विकेट लिए और औसत रहा 32.43। उन्होंने मैच के बाद कहा, "मैं सिर्फ सही जगह पर गेंदबाज़ी करना चाहता था, विकेट मिलते गए... जब सुबह उठा, तभी से भरोसा था कि आज कर दिखाऊंगा।"
भारत ने सीरीज़ के आखिरी दो टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया और उनकी जगह सिराज ने ज़िम्मेदारी उठाई। बुमराह ने सीरीज़ में 3 टेस्ट खेले, जबकि सिराज ने सभी 5 मैचों में भाग लिया।
इंग्लैंड की उम्मीदें टूटीं
रविवार को इंग्लैंड की जीत लगभग तय लग रही थी जब हैरी ब्रूक (111) और जो रूट (105) ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की। लेकिन ब्रूक के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और उन्होंने 36 रन में 3 विकेट गंवा दिए। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने न केवल सीरीज़ बराबरी पर खत्म की, बल्कि विदेशी जमीन पर एक और यादगार प्रदर्शन किया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login