ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

डॉ. पूजा गोस्वामी पवन ने उस्ताद जाकिर हुसैन को इस तरह से दी संगीतमय श्रद्धांजलि

प्रसिद्ध संगीतकार पूजा गोस्वामी पवन ने एक नए म्यूजिक वीडियो के जरिए उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी है। ये वीडियो उस्ताद के 74वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ है।

डॉ. पूजा गोस्वामी पवन ने रिलीज किया अपना नया गाना। / Pooja Goswami

मिनेपोलिस (अमेरिका) में रहने वाली संगीतकार, गायिका, शिक्षिका और विद्वान डॉ. पूजा गोस्वामी पवन ने संगीत के महान उस्ताद दिवंगत जाकिर हुसैन को समर्पित एक नया म्यूजिक वीडियो जारी किया है। पवन ने प्रसिद्ध संत कबीर दास की अमरवाणी (कबीर की रचनाओं) को आधार बनाकर एक नया संगीत तैयार किया है, जो उस्ताद जाकिर हुसैन की याद और विरासत को श्रद्धांजलि है।

यह म्यूजिक वीडियो 9 मार्च को जारी किया गया, जो उस्ताद जाकिर हुसैन का 74वां जन्मदिन है। उस्ताद जाकिर हुसैन एक प्रेरणादायक संगीतकार थे और उनकी यादें हमेशा जीवित रहेंगी। कबीर के ये छंद भी इसी बात को दर्शाते हैं।

10 मार्च को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में पूजा ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उस्ताद जाकिर हुसैन की करुणा और स्नेह देखा था। उन्होंने लिखा, 'जब भी मैं उनसे मिली, ऐसा लगा जैसे सूरज के सामने खड़ी हूं।उनका व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली था कि मैं कुछ बोल भी नहीं पाती थी। लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे प्यार से सलाह दी और कहा, ‘अपनी आवाज खोजो, पूजा।’

उन्होंने आगे कहा, 'मैं उनके ट्विन सिटीज (मिनेसोटा) में आने का इंतजार कर रही थी ताकि उन्हें अपना कबीर के गीतों का नया एल्बम भेंट कर सकूं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। आज उनके जन्मदिन पर, मैं खुद को यह कहकर सांत्वना देती हूं कि मैं यह कबीर का गीत उनके शानदार जीवन और विरासत को समर्पित करती हूं।'

डॉ. पूजा गोस्वामी ने बताया कि यह गीत गुरु के बारे में है, जो हर जगह और हमेशा मौजूद हैं।

Comments

Related