ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

बाफ्टा नॉमिनेटेड फिल्म 'संतोष' भारत में बैन, पर इस डेट को अमेरिका में होगी रिलीज

यह फिल्म उत्तर भारत के ग्रामीण इलाके में रहने वाली संतोष नाम की एक युवा विधवा महिला के जरिए नैतिक दुविधाओं और सामाजिक संघर्षों को दर्शाती है।

यह फिल्म ब्रिटिश-भारतीय लेखक और निर्देशक संध्या सूरी की पहली फिल्म है / Box Office Guru

ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवार्ड्स (बाफ्टा) में नॉमिनेटेड और ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट थ्रिलर फिल्म संतोष आगामी 31 जनवरी को अमेरिका में रिलीज़ होने जा रही है। इससे पहले फिल्म की स्क्रीनिंग न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलिस में की गई थी। फिल्म को भारत में रिलीज करने की मंजूरी नहीं मिली है।

यह फिल्म ब्रिटिश-भारतीय लेखक और निर्देशक संध्या सूरी की पहली फिल्म है जो नैतिक दुविधाओं और सामाजिक संघर्षों को दर्शाती है। यह फिल्म उत्तर भारत के ग्रामीण इलाके में रहने वाली संतोष नाम की एक युवा विधवा महिला की कहानी है। 

संतोष को अपने पति की मौत के बाद पुलिस कांस्टेबल की नौकरी मिलती है। पुलिस अधिकारी के रूप में संतोष निम्न जाति की एक लड़की की क्रूर हत्या के मामले की जांच करती है। इस दौरान वह अपराध और भ्रष्टाचार के जटिल जाल में इस तरह उलझ जाती है कि उसे सिस्टम की खामियों और अपने भीतर की जद्दोजहद से जूझना पड़ता है।

संतोष का किरदार शहाना गोस्वामी ने निभाया है। सीनियर महिला इंस्पेक्टर के रूप में सुनीता राजवार ने अभिनय किया है। संतोष को 2024 के कान फिल्म समारोह में प्रीमियर के बाद काफी तारीफ मिली है। वैराइटी मैगजीन ने इसे 'व्हिप-स्मार्ट फिल्म' बताकर सराहा है।

न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स में स्क्रीनिंग के बाद संतोष 31 जनवरी से अमेरिकी के कई और शहरों में रिलीज होगी। इनमें अटलांटा, ऑस्टिन, चार्लोट्सविले, वर्जीनिया सिनसिनाटी, क्लीवलैंड, कोलंबस, डलास, डेट्रायट, फ्रेमोंट, फ्लिंट, इंडियानापोलिस, मेम्फिस, मियामी, ऑरलैंडो, फीनिक्स, पिट्सबर्ग, पोर्टलैंड, सैन फ्रांसिस्को, सिएटल और वेस्ट पाम बीच शामिल हैं।

भारत में फिल्म को मंजूरी न मिलना बहस का मुद्दा बन गया है। कई लोग इसकी रिलीज पर लगे बैन पर सवाल उठा रहे हैं। इस सबसे उतर संतोष दुनिया भर में दर्शकों को जेंडर, ताकत और न्याय की खोज का अलग पहलू दिखा रही है।

Comments

Related