ADVERTISEMENTs

ENG vs IND: दूसरे टेस्ट में भारत की बड़ी जीत, इंग्लैंड को चटाई धूल

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की क्रिकेट टेस्ट सिरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई। दूसरे मैच में क्रिकेटर आकाशदीप और सिराज ने इंग्लैंड की टीम के छक्के छुड़ा दिए।

कप्तान के तौर पर शुभमन गिल की पहली टेस्ट जीत। / X/@DineshKarthik

भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप का एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखा। पांच मैचों वाली टेस्ट सिरीज के 6 जुलाई को खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड की टीम को ऑल ऑउट कर दिया और इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर सिरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। 

गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई इस टेस्ट सिरीज में दीप को मौका मिला था। दूसरे मैच में उन्होंने 99 रन बनाए। इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों टारगेट दिया। लेकिन पांचवें दिन आकाशदीप की गेंदबाजी के आगे यह टीम टिक नहीं पाई और 271 रन पर ढेर हो गई। मैच में दीप ने इस मैच में कुल 147 रन देकर 10 विकेट झटके। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। 

बाद दूसरी पारी में बैटिंग की करें तो क्रिकेटर जेमी स्मिथ इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने 50 रन यानी अर्धशतक का आंकड़ा पार किया। दूसरी पारी में उन्होंने कुल 88 रन बनाए। हालांकि पहली पारी में 184 रन पर नाबाद थे। 

बात दूसरी पारी में बैटिंग की करें तो क्रिकेटर जेमी स्मिथ इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने 50 रन यानी अर्धशतक का आंकड़ा पार किया। दूसरी पारी में उन्होंने कुल 88 रन बनाए। हालांकि पहली पारी में 184 रन पर नाबाद थे। 

पिछले टेस्ट मैच की सिरीज को जोड़ें तक बर्मिंघन के मैदान पर सात बार टेस्ट मैच में हार के साथ कुल 9 मैचों में भारत की यह पहली टेस्ट जीत है। यह टेस्ट सिरीज भारत के कप्तान शुभमन गिल के लिए भी अहम रही। वे टेस्ट क्रिकेट के एक ही मुकाबले में 250 और 150 रन का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। गिल ने पहली पारी में 269 रन, जबकि दूसरी पारी में 161 रन की शानदार पारी खेली। गिल ने अपने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए हैं। 

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गिल ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग में यह जबरदस्त वापसी थी। दीप की ओर मुड़कर गिल ने कहा, "उन्होंने दिल और दिमाग को बैलेंस रखने के साथ अपनी धारदार गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंद को दोनों दिशाओं में घुमाया, हालांकि ऐसा करना काफी मुश्किल होता है।" 

गिल ने तीसरे टेस्ट में बुमराह की वापसी की उम्मीद जताई। गिल ने कहा, "निश्चित रूप से लॉर्ड्स के लिए वो वापस आएंगे"। 

वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, "कोई चिंता का विषय है। हालांकि  मैंने पूरा प्रयास किया। लेकिन जब सामने भारत जैसी बेहतरीन टीम तो चुनौती कड़ी होती है। ऐसे में मैच के अपने पक्ष में लाना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है। शुभमन गिल ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया।"

भारत की जीत के नायक कप्तान शुभमन गिल रहे। आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की एक ना चली। गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक, दूसरी पारी में शतक लगा। जबकि आकाशदीप ने मैच में 10 विकेट और सिराज ने 7 विकेट झटके। इसके अलावा ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल ने भी अहम भूमिका निभाई। 
 

यह भी पढ़ें: स्मिता कृष्णास्वामी का खास AI टूल, कैंसर के इलाज में होगा अहम 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video